सारी जिंदगी सिर्फ IPL खेलते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, इंटरनेशनल में आते ही निकल जाती है हवा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सारी जिंदगी सिर्फ IPL खेलते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, इंटरनेशनल में आते ही निकल जाती है हवा

IPL: आईपीएल में हर साल कई खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन करते हैं, इसके बाद इन खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिल जाता हैं. कुछ खिलाड़ी मौके को भुनाते हुए टीम में अपनी जगह स्थाई कर लेते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी निराश प्रदर्शन करते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन बारी जब इंटरनेशल मैच की आती हैं तो ये खिलाड़ी खासा कमाल नहीं दिखा पाते हैं.

संजू सैमसन (Sanju Samson)

RR vs SRH RR probable playing XI IPL 2023 Sanju Samson

संजू सैमसन साल 2013 से आईपीएल (IPL)में भाग ले रहे हैं. अपने 10 साल के करियर में अब तक सैमसन ने कई उतकृष्ट पारियां खेली हैं. साल 2021 में उन्होंने 40.33 की औसत के साथ 484 रन बनाए थे, इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 362 रन बनाए, लेकिन बारी जब भारत से खेलने के लिए आई तो उनका बल्ला शांत हो गया. उन्होंने अब तक 25 टी-20 मैच में भारत की ओर से 18.7 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं, जबकि आईपीएल में उन्होंने अब तक 152 मैच खेलते हुए 29.23 की औसत के साथ 3888 रन बनाए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

Ruturaj Gaikwad

लिस्ट में अगला नाम ऋतुराज गायकवाड़ का आता है. इस बल्लेबाज की भी बल्ला आईपीएल (IPL)में खूब चलता हैं, लेकिन इंटरनेशल मैच में गायकवाड़ अब तक खासा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. गायकवाड़ ने साल 2021 में 16 मैच में 45.35 की औसत के साथ 635 रन बनाए हैं, जो उनका अब तक का सबसे बेस्ट सीजन रहा हैं, लेकिन भारत के लिए गायकवाड़ ने अब तक 6 वनडे मैच खेलते हुए 19.16 की औसत के साथ 115 रन बनाए हैं, जबकि आईपीएल में उन्होंने 52 मैच खेलते हुए 39.07 की औसत के साथ 1797 रनों को अपने नाम किया है.

उमरान मलिक (Umran Malik)

Umran Malik

अपनी तेज़ रफतार गेंदबाज़ी से विश्व भर में अपनी छाप छोड़ने वाले उमरान मलिक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 25 आईपीएल (IPL)मैच में 9.33 की इकोनॉमी रेट के साथ 757 रन खर्च करते हुए 29 विकेट अपने नाम किया है, जबकि भारत के लिए वे महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 10.48 की इकोनॉमी रेट के साथ 243 रन खर्च कर केवल 11 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.

ये भी पढ़ें: बाबर की जगह विराट कोहली को बेस्ट कहने पर ट्रोल हुआ था ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगा वापसी

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india ipl Sanju Samson Ruturaj Gaikwad Umran malik