एशिया कप 2023 की टीम के साथ अचानक जुड़ा फल बेचने वाले का लड़का, 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023 की टीम के साथ अचानक जुड़ा फल बेचने वाले का लड़का, 150 की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर फाइनल से बाहर होना पड़ा था. भारत एशिया कप खेलने वाली सबसे सफल टीम है. इसलिए बीसीसीआई की कोशिश है कि इस बार भारतीय टीम की तैयारी में कोई कमी न आए और टीम निश्चित रुप से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की विजेता बने. इसलिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने एक तूफानी गेंदबाज को टीम के साथ जोड़ा है.

टीम इंडिया के साथ जुड़ा तूफानी गेंदबाज

Umran Malik Umran Malik

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका निकलने से पहले 17 सदस्यीय टीम इंडिया बैंगलोर में कैंप कर रही है जहां फिटनेस और अभ्यास पर ध्यान दिया जा रहा है. अभ्यास को और धार देने के लिए बीसीसीआई ने 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को कैंप में शामिल किया है.

वे भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को अभ्यास कराएंगे. उमरान के साथ अभ्यास करने से बल्लेबाजों को एशियया कप के दौरान पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करने में मदद मिलेगी. बता दें कि उमरान मलिक सहित 15 उन गेंदबाजों को बीसीसीआई ने टीम में शामिल किया है जो एशिया कप की टीम में शामिल नहीं हैं.

फल की दुकान से टीम इंडिया का सफर

Umran Malik Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) बेशक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया की गेंदबाजी के भविष्य के रुप में देखा जाता है और उन्हें लगातार मौके मिलते रहते हैं. संभव है आने वाले समय में वे बड़े टूर्नामेंट में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखें.

उमरान मलिक की टीम इंडिया तक पहुँचने की यात्रा आसान नहीं रही है. जम्मू के रहने वाले उमरान के पिता फल की दुकान चलाते हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन विपरीत परिस्थिति के बवाजूद इस खिलाड़ी ने अपने सपने को न सिर्फ पूरा किया है बल्कि तेजी से उस राह पर बढ़ रहा है.

उमरान का करियर

Umran Malik Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) ने 2022 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. वे अबतक 10 वनडे और 8 टी 20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में इस तूफानी गेंदबाज ने 13 तो टी 20 में 11 विकेट लिए हैं. उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं और उम्मीद की जाती है कि वे कभी न कभी शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2023 हो होगा रद्द! अचानक सामने आई जानलेवा वजह

team india asia cup 2023 Umran malik