पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2023 हो होगा रद्द! अचानक सामने आई जानलेवा वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला Asia Cup 2023 हो जाएगा रद्द! अचानक सामने आई जानलेवा वजह

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच चले लंबे विवाद के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप (Asia Cup 2023) को हाईब्रिड मॉडल में स्वीकार किया गया. इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में होंगे. भारत टीम के सभी मैचों के साथ तमाम बड़े मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसके बाद एशिया कप के आयोजन पर प्रश्न चिह्न लग गया है.

श्रीलंका से आई ये खतरनाक खबर

Avishka Fernando and Kusal Perera

जैसा कि हमने बताया कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत सहित तमाम बड़े मैच श्रीलंका में खेले जाने है लेकिन इसी बीच खबर ये है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडों (Avishka Fernando) और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ियों का रैंडेम कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पहले भी हुए हैं संक्रमित

publive-image

ये पहला मौका नहीं है जब अविष्का फर्नांडों और कुसल परेरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  पूर्व में अविष्का फर्नांडों पिछले साल श्रीलंका और जिम्बाब्वे की वनडे सीरीज से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे. बूस्टर डोज लेने के बाद भी उन्हें कोरोना हो गया था. वहीं, कुसल परेरा 2 साल पहले अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे.

श्रीलंकाई टीम की घोषणा बाकी

Sri Lanka Cricket team Sri Lanka Cricket team

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का अहम भाग श्रीलंका में खेला जाना है लेकिन श्रीलंकाई टीम की घोषणा अबतक नहीं हो पाई है. अब इन दो खिलाड़ियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की परेशानी और बढ़ा दी है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है जबकि श्रीलंका के साथ अफगानिस्तान ने भी टीम का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए हुआ नई टीम का ऐलान, 20 साल के खिलाड़ी को बोर्ड ने अचानक बना दिया कप्तान

asia cup 2023 Sri Lanka Cricket team Kusal Perera