टीम इंडिया में वापसी के लिए कोई भी घरेलू टूर्नामेंट नहीं छोड़ रहा है ये खूंखार खिलाड़ी, मोहम्मद सिराज का काटेगा पत्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India में वापसी के लिए कोई भी घरेलू टूर्नामेंट नहीं छोड़ रहा है ये खूंखार खिलाड़ी, मोहम्मद सिराज का काटेगा पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में वापसी का सपना संजो रहा हर खिलाड़ी अपने आप को साबित करने के लिए जी-जान लगा देता है। टीम में खिलाड़ियों के अंदर-बाहर आने का सिलसिला अक्सर चलता रहता है। टीम इंडिया में एंट्री पाने से ज्यादा मुश्किल है अपनी जगह बरकरार रखना। भारत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में मौका तो मिला लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया।

इसके बाद वह डोमेस्टिक क्रिकेट खेल टीम (Team India) में कमबैक की तैयारी करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो वापसी के लिए कोई भी घरेलू टूर्नामेंट नहीं छोड़ रहा है। यदि इस खिलाड़ी को टीम में दोबारा शामिल कर लिया जाता है तो ये अनुभवी भारतीय गेंदबाज का पत्ता काट देगा।

Team India में वापसी के लिए सभी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है ये गेंदबाज

  • भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना कभी भी आसान नहीं रहा है। प्लेयर्स को टीम (Team India) में एंट्री के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ता है।
  • हालांकि, इसके बाद भी उन पर टीम से बाहर हो जाने के खतरा मंडराता है। क्योंकि नए खिलाड़ी के आने या प्रदर्शन में गिरावट के कारण भी खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाता है।
  • ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। ऐसा ही कुछ युवा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ देखने को मिला है।

अपनी गेंदबाजी से मचा सकता है कहर

  • 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
  • इस दौरान उनकी तुलना पाकिस्तान के घातक गेंदबाज शोएब अख्तर और वकार यूनिस से की जाती थी। लेकिन जैसे ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली उनके प्रदर्शन में गिरावट आ गई।
  • पूर्व भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी बताया था कि गति में नियंत्रण नहीं होने की वजह से उमरान मलिक को टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद वह बैक टू बैक घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आए।

इस गेंदबाज का काट सकते हैं पत्ता

  • बीते कुछ समय में उमरान मलिक रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए हैं।
  • इतना ही नहीं, 5 सितंबर से शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी 2024 का भी वह हिस्सा होंगे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में कमबैक कर सकते हैं।
  • हालांकि, इससे मोहम्मद सिराज के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। दरअसल, उनका हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका दौरे पर भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए है।
  • ऐसे में उमरान दिलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने में सफल रहते हैं तो उन्हें मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। वह IND vs BAN टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने अचानक कर दिया संन्यास का फैसला! अब भारत नहीं बल्कि इस देश के लिए ही खेलेंगे क्रिकेट

यह भी पढ़ें: अगर सूर्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, तो हार्दिक पांड्या के साथ बुमराह भी MI को कह देंगे अलविदा, ये है बड़ी वजह

Virat Kohli indian cricket team Ranji trophy Umran malik