Umran Malik ने 5 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भी लूट ली महफ़िल

Published - 27 Apr 2022, 06:44 PM

Umran Malik GT vs SRH IPL 2022

GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 में हर मैच के बाद अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं। 27 अप्रैल की रात को 40वें मैच में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बोर्ड पर लगाए।

लिहाजा टाइटंस को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए गुजरात 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को रोमांचक अंदाज में हासिल किया। लेकिन इस बीच सबसे मजेदार बात ये है कि GT की गिरी 5 विकेटों में सिर्फ उमरान मलिक (Umran Malik) का योगदान था।

Umran Malik ने 25 रन देकर झटके 5 विकेट

196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए पावरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत कर रही थी और तेजी से लक्ष्य को हासिल करने में अग्रसर हो रही थी। लेकिन 8वें ओवर में शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी। आलम ये था कि उमरान जब भी ओवर डालने आ रहे थे तो बिना विकेट के नहीं जा रहे थे।

अपने कोटे के 4 ओवर में उमरान मलिक (Umran Malik) ने सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, इसके साथ ही वे आईपीएल 2022 में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं हैदराबाद की टीम के इतिहास में दूसरा सबसे बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके इस प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी तारीफ की जा रही है।

Umran Malik की ट्विटर पर हो रही है वाह-वाही

https://twitter.com/GUARSEED/status/1519378869848993792?s=20&t=fvrPSro4QzAjZ46zISqbeQ

https://twitter.com/VarunAgarbatti/status/1519378871019196416?s=20&t=fvrPSro4QzAjZ46zISqbeQ

https://twitter.com/Arulinop/status/1519379053035237376?s=20&t=fvrPSro4QzAjZ46zISqbeQ

https://twitter.com/shubh_speaks_/status/1519378732892389376?s=20&t=fvrPSro4QzAjZ46zISqbeQ

Tagged:

IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 news GT VS SRH GT vs SRH 2022 GT vs SRH IPL 2022 GT vs SRH Latest News GT vs SRH News GT vs SRH Latest Update GT vs SRH Latest