Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच जारी है. इसी बीच 24 साल के एक भारतीय खिलाड़ी का करियर खतरे में पड़ गया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी पहले भारत कि टीम का लगातार सदस्य था. लेकिन फ्लॉप परफॉर्मेंस कारण इसे रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई. लेकिन रणजी में भी 24 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Team India से ड्रॉप हुए खिलाड़ी ने रणजी में किया निराश
दरअसल, जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक सात महीने पहले तक लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे. लेकिन अब वह टीम से गायब हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. आपको बता दें कि उमरान ने अपनी तेज गति से गेंदबाजी कर अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन उनकी गेंदबाजी में काफी कमियां नजर आईं.
उमरान मलिक रणजी में पूरी तरह रहे फ्लॉप
उमरान मलिक तेज गति से गेंदबाजी करते थे. लेकिन वह अक्सर लाइन और लेंथ से भटक जाते थे, जिससे टीम को काफी नुकसान होता था. यही वजह थी कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. भारतीय टीम (Team India) से बाहर होने के बाद उमरान ने अपनी घरेलू टीम जम्मू-कश्मीर के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेली. लेकिन रणजी में उनका कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. वहां भी वह अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह फ्लॉप दिखे. पिछले पांच रणजी मैचों की 10 पारियों में उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए. इन 10 पारियों में उन्होंने 150 से ज्यादा रन खर्च किए. आकड़ों से गेंदबाज के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
खतरे में उमरान मलिक का करियर
रणजी ट्रॉफी में उमरान मलिक के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल हो गई है. जिस तरह से वो लगातार घरेलू क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं उसे देखते हुए टीम इंडिया (Team India) में उनके वापसी करने की संभावना लगभग मुश्किल नजर आ रही है. यदि उनका ऐसा ही हाल रहा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि 24 साल की उम्र में ही उनका करियर बर्बाद हो सकता है. इससे पहले भी कई खिलाड़ियों करियर खत्म हो चुका है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं, जबकि आठ टी20 मैचों में उनके नाम 11 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!