IPL 2024: आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिला. कुछ सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा देखने को मिला. इनमें से कुछ खराब पाए गए. उनमें से कुछ तो बदतर पाए गए. मौजूदा सीजन में कुल तीन ऐसे खिलाड़ी सामने आए जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा.
इस वजह से उनकी टीम ने एक या दो मौके ही दिये. खास बात यह है कि पिछले सीजनों में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. लेकिन इस बार इन तीनों का प्रदर्शन बेहद खराब है. यही कारण है कि अगली बार उनकी टीमें उन्हे जारी कर देंगी .पूरी संभावना है कि उन्हें शायद ही कोई खरीदार मिले. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये तीन खिलाड़ी कौन हैं
इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2024 के लिए खरीदार ढूंढना मुश्किल होगा
उमरान मलिक
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 से अपने तेज प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. उनकी खासियत यह थी कि उन्होंने 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बना ली. उम्मीद थी कि वह अगले सीजन में अच्छा खेलेंगे.
लेकिन सब कुछ उल्टा ही हुआ. उनका बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. उनका प्रदर्शन इतना खराब हो गया कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में SRH टीम ने उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका दिया.
वो भी सिर्फ एक ओवर में उन्होंने 15 रन दे डाले. इसलिए इस बात की अधिक संभावना है कि अगले साल फ्रेंचाईजी उन्हें बाहर कर देगी. अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो मलिक ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले और 22 विकेट लिए. खराब फॉर्म के कारण उन्हें आईपीएल 2023 में केवल आठ मैच खेलने को मिले, जहां उन्होंने 43.40 की खराब औसत और 10.85 की इकॉनमी रेट से केवल पांच विकेट लिए.
दीपक हुडा
सिर्फ उमरान मलिक ही नहीं बल्कि दीपक हुडा ने भी आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया. वह अपने हरफनमौला खेल के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे. लेकिन उनका प्रदर्शन ख़राब होता गया. पहले भारत के लिए और फिर अपनी आईपीएल टीम लखनऊ के लिए, उन्होंने आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन किया. फिर अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब है
इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि उनकी टीम एलएसजी उन्हें अगले सीज़न से पहले रिलीज़ कर देगी. आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 23 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं. उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 115 मैचों की 92 पारियों में 1,431 रन बनाए हैं. 18.33 के औसत और 130.21 के स्ट्राइक रेट के साथ
कार्तिक त्यागी
उमरान मलिक की ओर से कार्तिक त्यागी को भी भविष्य के स्टार तेज गेंदबाज के तौर पर देखा जा रहा था. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने भी उन पर भरोसा जताया. उन्हें गुजरात ने 60 लाख रुपये में खरीदा. लेकिन अब तक जीटी ने उन्हें किसी मैच में मौका नहीं दिया है. आपको बता दें कि कार्तिक ने अपने शानदार प्रदर्शन से छाप छोड़ी थी. लेकिन फिटनेस की वजह से उन्हें यह मौका गंवाना पड़ा
अब आलम ये है कि गुजरात टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है. यही वजह है कि जीटी कार्तिक को रिलीज कर सकती है. अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो कार्तिक ने अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 19 मैचों में 15 विकेट लिए हैं
ये भी पढ़ें : अपनी ही टीम को ले डूबेगी दिल्ली की बारिश? गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी पूरी होगी ख्वाहिश, जानिए पिच-मौसम की रिपोर्ट