DC vs RR: अपनी ही टीम को ले डूबेगी दिल्ली की बारिश? गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी पूरी होगी ख्वाहिश, जानिए पिच-मौसम की रिपोर्ट
DC vs RR: अपनी ही टीम को ले डूबेगी दिल्ली की बारिश? गेंदबाज या बल्लेबाज किसकी पूरी होगी ख्वाहिश, जानिए पिच-मौसम की रिपोर्ट

DC vs RR : आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत मंगलवार 7 मई को दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में होने वाली है. दिल्ली के घरेलू मैदान पर आईपीएल 2024 का यह आखिरी मैच है. ऐसे में दिल्ली की टीम यहां जीत कर पने दर्शकों को खुश करना चाहेगी.

साथ ही प्लेऑफ उम्मीद भी जिंदा रखेगी. वही राजस्थान की टीम को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की तलाश है, ऐसे में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम यहां जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी.

यही वजह है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इस कड़े मुकाबले में क्या बारिश बाधा खड़ी करेगी? . वही पिच किसके लिए मददगार होगी? आइए इन सभी बातों का जवाब आपको पिच और वेदर रिपोर्ट के जरिए बताते हैं

DC vs RR मौसम रिपोर्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR )के बीच मंगलवार को होने वाले मैच के मौसम की बात करें तो दिल्ली में मौसम फिलहाल साफ है.
  • बारिश का कोई संकेत नहीं है. वहीं मैच के दिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.
  • यानी फैंस को 40 ओवर का पूरा मैच देखने को मिलेगा और इसमें कोई मुश्किल नहीं होगी .
  • लेकिन दिन के समय तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम को तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा.

डीसी बनाम आरआर पिच रिपोर्ट

  • दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR ) के मैच की पिच पर नजर डालें तो अरुण जटेली स्टेडियम चौथी बार आईपीएल 2024 की मेजबानी करेगा.
  • यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार  है. सीमा छोटी होने के कारण यहां छको और छको की वर्षा देखने को मिलती है
  • लेकिन ऐसी  जहां मैच धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, स्पिनर को यहां फायदा मिलता है. मैच में ओस फैक्टर भी देखने को मिल सकता है. इसलिए मैच में टॉस अहम रहने वाला है.

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुन सकती  टीम

  • अरुण जटेली स्टेडियम की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को यहां ज्यादा सफलता मिली है.
  • इस स्टेडियम में अब तक 87 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं.
  • वहीं 37 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि एक में कोई नतीजा नहीं निकला.
  • इसके अलावा आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की.
  • लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा जीत मिली है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स या राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR ) में से कोई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुनेगा.

ये भी पढ़ें : बाउंडरी के बाहर खड़े बॉल बॉय ने पकड़ी हैरतअंगेज कैच, देखकर आकाश चोपड़ा और जोंटी रोड्स के भी उड़े होश, वायरल हुई VIDEO