New Update
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह किफायती नजर आए हैं। उनके जैसा खिलाड़ी टीम में होना किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन जसप्रीत बुमराह को तवज्जो देने के चक्कर में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनकी (Jasprit Bumrah) टक्कर के गेंदबाज को लगातार नजरअंदाज किया है। वहीं, अब इस युवा खिलाड़ी का करियर संकट में नजर आ रहा है।
Jasprit Bumrah की टक्कर का गेंदबाज हुआ बर्बाद
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा टीम का चयन किया है। शुबमन गिल की कप्तानी वाली टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
- जिम्बाब्वे दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना गया है जिन्होंने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, इस बीच सिलेक्टर्स ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टक्कर वाले एक युवा गेंदबाज को नजरअंदाज कर दिया है।
- लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी तवज्जो दी गई। ऐसे में अब इस खिलाड़ी का करियर संकट में नजर आ रहा है।
एक साल से है टीम इंडिया से दूर
- जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं 24 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक है। साल 2022 में अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले यह खिलाड़ी टीम में एंट्री के लिए तरस रहा है।
- आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी के बूते भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम में एंट्री की। हालांकि, उन्हें जब टीम में मौके मिले तो वह इससे भुने में नाकाम रहें।
- 10 एकदिवसीय मैच की नौ पारियों में वह दस विकेट झटक सके। जबकि आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उमरान मलिक का इकॉनमी रेट क्रमशः 6.54 और 10.48 का रहा है।
Jasprit Bumrah से की जा रही थी तुलना
- गौरतलब है कि उमरान मलिक एक साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार पिछले साल जुलाई में भारत की जर्सी में देखा गया था। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी।
- इसमें उमरान मलिक अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इसके बाद से ही वह टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।हालांकि, कुछ समय पहले तक उमरान मलिक को जसप्रीत बुमराह का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट माना जा रहा था।
- उनकी आक्रामक गेंदबाजी की वजह से उमरान मलिक की तुलना जस्सी (Jasprit Bumrah) से की जा रही थी। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बार-बार नजरअंदाज होने के कारण वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां