मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर सुर्खियां बिखेरी थी. इसके बाद से उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज पर खासा प्रभावित किया. वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के बाद से कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था.
कुछ खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाया और टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 तेज़ गेंदबाज़ों की, जिन्हें सिराज की वजह से टीम इंडिया में खेलने का लगातार मौका नहीं मिलता है. इन खिलाड़ियों को कुछ मैच में जगह मिलने के बाद अंतिम एकादश से बाहर कर दिया जाता है.
उमरान मलिक
अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से विश्व भर में पहचान बनाने वाले उमरान मलिक को जम्मू एक्स्प्रेस से भी जाना जाता है. उमरान ने अपनी तेज़ गति से खासा प्रभावित किया था, जिसके बाद साल 2022 उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका दिया गया था. उमरान ने मौके सही ढंग से नहीं भुनाया और उन्होंने भारतीय टीम के लिए औसतन प्रदर्शन किया.
भारत के लिए 10 वनडे मैच और 8 टी-20 मैच खेलने के बाद उमरान आज भी भारतीय टीम में वापसी की राह तक रहे हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उमरान को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 8 मैच 5 विकेट अपने नाम किया था.
उमरान ने भारत के लिए अब तक 10 वनडे मुकाबले में 30.69 की औसत के साथ और 6.54 की इकोनॉमी रेट के साथ 13 विकेट अपने नाम किया है, जबकि खेले गए 8 टी-20 मैच में उन्होंने 22.09 की औसत के साथ और 10.48 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 11 विकेट झटके हैं. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला 29 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था.
मुकेश कुमार
आईपीएल 2023 के बाद से मुकेश कुमार को टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने आईपएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी की थी, जिससे प्राभवित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया.
हालांकि वे इंटरनेशल क्रिकेट में अब तक अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा सके हैं. उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मुकेश को केवल एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला. उन्हें मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में मौका दिया गया था, जहां पर उन्होंने पहली पारी में 0 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया.
अब तक मुकेश ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच में 25.57 की औसत और 3.78 की इकोनॉमी रेट के साथ 7 विकेट, 6 वनडे मैच में 43.40 की औसत के साथ और 5.56 की इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट और 14 टी-20 मैच में 34.33 की औसत के साथ और 9.39 की इकोनॉमी रेट के साथ 12 विकेट हासिल किया है.
आकाश दीप
बंगाल के 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया A के लिए खेलते हुए 3 मैच में 13 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने दो मैच में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किया था.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका A के खिलाफ भी टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी तीन मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था. आकाश को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में चौथे मैच में डेब्यू करने का मौका भी दिया गया.
उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट भी झटका. इस दौरान उन्होंने 27.66 की औसत और 4.26 के इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. आकाश ने आईपीएल 2023 में भी आरसीबी की ओर से शानदार गेंदबाज़ी की थी.
उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में केरल के खिलाफ 1 विकेट, जबकि अंध्र प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट झटके थे. आकाश ने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच में 107 विकेट झटके हैं, जबकि 28 मैच लिस्ट A मैच में उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 41 टी-20 घरेलू मैच में आकाश के नाम 48 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: हार्दिक ने मारी मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री, कोच ने नारियल फोड़ा, तो कप्तान ने दीप जलाकर किया “श्री गणेश”
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई