Umesh Yadav: उमेश यादव ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार अपनी धारदार तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। इस वजह से वह लंबे समय से भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं। लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर हैं। इसी बीच उनका एक प्रदर्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कहर बरपाया है। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया है। आइए आपको उनके इस प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Umesh Yadav ने रणजी में वनडे के अंदाज में शतक जड़ा
आपको बता दें कि इस समय देश में रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन चल रहा है। लेकिन उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इस सीजन में नहीं बल्कि 2015 के सीजन में बल्ले से कहर बरपाया था। उन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ शतक जड़ा था। यह शतक इसलिए बेहद खास है, क्योंकि उमेश ने नौवें नंबर पर शतक जड़ा था। उन्होंने नौवें नंबर पर 107 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। साथ ही गेंदबाज ने यह शतक वनडे स्टाइल में जड़ा था, जो हैरान करने वाला है।
128 रनों की तूफानी विध्वंसक पारी खेली
अगर उमेश यादव (Umesh Yadav) की ओवरऑल पारी की बात करें तो उन्होंने 119 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली। इस पारी में कुल 7 चौके और इतने ही गगनचुम्बी छक्के शामिल थे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आदित्य शनवारे ने शतक लगाया। लेकिन उमेश के तूफानी शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही विदर्भ की टीम पहली पारी में 467 रन बनाने में सफल रही। हालांकि इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा।
ऐसा है घरेलू क्रिकेट में उमेश का प्रदर्शन
हालांकि मैच ड्रॉ होने के बाद उमेश यादव (Umesh Yadav) के प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अगर उनके घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उमेश ने 124 मैचों में 25.88 की औसत से 380 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 1479 रन भी बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक भी लगाया है।
ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अब सिर्फ संन्यास ही बचा है आखिरी विकल्प