VIDEO: उमेश यादव ने नेट्स में की विराट कोहली की बल्लेबाजी की नकल, क्लीन बोल्ड करने के बाद उड़ाया मजाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Umesh Yadav ने नेट्स में की Virat Kohli की बल्लेबाजी की नकल, क्लीन बोल्ड करने के बाद उड़ाया मजाक

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं. इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून के बीच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया दो बैच में इंग्लैंड पहुँची है. 7 जून से होने वाले टेस्ट फॉर्मेट के इस सबसे बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पास दूसरी टीमों के साथ अभ्यास का अवसर नहीं इसलिए टीम इंडिया अपने खिलाड़ियो को विभाजित कड़ा अभ्यास कर रही है.

इसी बीच उमेश यादव (Umesh Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक रील ट्रेंड कर रहा है जिसे ICC ने शेयर किया है. आईए जानते हैं उस रील में क्या है?

ICC ने शेयर की विराट और उमेश की प्रैक्टिस वीडियो

Umesh Yadav

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से उमेश यादव (Umesh Yadav)  और विराट कोहली दोनों ही टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और दोनों के फॉर्म और फिटनेस की जरुरत मैच के दौरान टीम इंडिया को पड़ेगी. इसीलिए ये दोनों खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ICC द्वारा शेयर की गई वीडियो में उमेश यादव विराट कोहली को अभ्यास कराते हुए दिखते हैं. अभ्यास सत्र में उमेश और विराट काफी उर्जावान दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उमेश ने एक ऐसी हरकत की है जो काफी मजेदार है.

उमेश यादव ने उतारी कोहली की नकल

ICC द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक ऐसा लम्हा भी आता है जब उमेश यादव (Umesh Yadav) विराट कोहली की नकल करते हुए दिखते हैं. उमेश की एक तेज गेंद को विराट कोहली छोड़ते हुए दिखते हैं. इसके बाद उमेश यादव पहले अपनी गेंदबाजी एक्शन और उसके बाद कोहली के फ्लिक स्टाइल की नकल करते दिखते हैं. ऐसे लगता है जैसे कोहली को उमेश समझा रहे हों कि उनकी गेंदों को कैसे खेलना है.

उमेश यादव का टेस्ट करियर

Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टीम इंडिया की तरफ से किसी भी फॉर्मेट में लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है. 2011 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले उमेश यादव ने अबतक भारत की तरफ से 56 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 168 विकेट झटके हैं. वे तीन बार 5 विकेट और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा एक बार कर चुके हैं. उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर 6 विकेट है.

ये भी पढ़ें- सिर पर पल्लू, चेहरे पर चमक, साड़ी पहने IPL का फाइनल देखने पहुंची जडेजा की पत्नी ने जीता दिल, करोड़ों फैंस हुए रिवाबा की सादगी के दिवाने

Virat Kohli umesh yadav WTC Final 2023