आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) अब इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में बल्लेबाजों को अपना शिकार बना रहे हैं। मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू कर रहे उमेश यादव ने सोमवार को अपने डेब्यू मैच में वॉरशिस्टरशायर के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से जमकर जलवा बिखेरा। उमेश ने अपने डेब्यू मैच के पहले ही स्पेल में सफलता अपने नाम की।
Umesh Yadav ने County Championship में किया डेब्यू
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के काउंटी चैंपियनशिप छोड़ने के बाद काउंटी क्रिकेट क्लब मिडिलसेक्स ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के साथ करार किया है।
👋 | WELCOME UMESH
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) July 11, 2022
Middlesex Cricket is delighted to announce the signing of India international, @y_umesh, for the remaining @CountyChamp matches as well as the @RoyalLondonCup campaign!
FULL STORY ⬇️ | #OneMiddlesex
इस वजह से अब उमेश 2022 के बचे हुए बाकी सीजन के लिए मिडिलसेक्स का हिस्सा होंगे। उमेश काउंटी चैंपियनशिप के अलावा इंग्लिश वन डे कप में मिडिलसेक्स के लिए भी खेलेंगे। क्लब ने जारी किए हुए बयान में कहा,
'मिडिलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश कुमार यादव ने क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। वह 2022 के शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह (उमेश) काफी अनुभवी है और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार खुद को साबित किया है। वह टीम के चैंपियनशिप अभियान के शेष सत्र और रॉयल लंदन कप में हमारी संभावनाओं के लिए एक बड़ा अंतर बना सकते हैं। वह हमारे गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन 'रोल मॉडल' भी होंगे।'
Umesh Yadav ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपना डेब्यू मैच वॉरशिस्टरशायर के खिलाफ खेला था। सोमवार को वॉरशिस्टरशायर के खिलाफ उमेश ने आग उगलती हुई गेंदबाजी का नजराना पेश किया। उमेश ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। वॉरशिस्टरशायर के टेलर कॉरनैल उमेश का पहला शिकार बने।
Dream debut for Umesh Yadav with stumps flying in county. pic.twitter.com/cmSsLmODOu
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2022
उमेश ने इन स्विंग पर कॉरनैल को क्लीन बोल्ड किया। बल्लेबाज ने गेंदबाज की इस गेंद क डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकल कर ऑफ स्टंप पर जा लगी। उमेश की इस बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऐसी रही है मैच की पहली पारी
मैच की बात करें तो चैंपियनशिप के 22वें मुकाबले में मिडिलसेक्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम पहली पारी में 186 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। वैसे तो टीम 68 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी।
लेकिन ल्यूक हॉलमैन (62) और टॉम हेल्म (50*) टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने टीम के स्कोर को 188 तक पहुंचाया। वहीं, उमेश यादव (Umesh Yadav) को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वे 3 गेंदों पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। खेल खत्म होने तक मिडिलसेक्स ने 100 रनों में वूस्टरशर की 5 विकेट चटका ली।