उमेश यादव के लिए ऑक्शन रूम में गुजरात-दिल्ली में छिड़ी जंग, अंत में 3 गुना कीमत देकर इस टीम ने मारी बाजी

Published - 19 Dec 2023, 10:06 AM

IPL 2024 Auction: Umesh Yadav के लिए ऑक्शन रूम में गुजरात-दिल्ली में छिड़ी जंग, अंत में 3 गुना कीमत द...

IPL 2024 Auction:आईपीएल 2024 के लिए कुल 1196 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था. 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का कार्यक्रम दुबई में आयोजित हो रहा है. आगामी सीज़न के लिए कुल 77 खिलाड़ियों का स्लॉट ही खाली है.

जिसकी भरपाई के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं आईपीएल नीलामी में भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भी हिस्सा लिया था. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. हालांकि यादव को गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल कर लिया.

IPL 2024 Auction में बिके Umesh Yadav

Umesh Yadav

आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने उमेश यादव (Umesh Yadav)को 2 करोड़ कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन साल 2023 के बाद केकेआर ने उनके खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज़ कर दिया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा और उन्हें गुजरात ने अपने दल में शामिल कर लिया.

आईपीएल में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ अब आगामी सीज़न के लिए गुजरात टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे. उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली लगाई. हालांकि अंत में गुजरात ने उन्हें 5.80 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया.

आईपीएल 2023 में निराश प्रदर्शन

umesh yadav ipl web (1)

आईपीएल 2023 में उमेश यादव (Umesh Yadav)ने निराश प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8 मैच में हिस्सा लिया. लेकिव वे अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने 8 मैच में केवल 1 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान वे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 9.95 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. हालांकि आईपीएल 2024 में उनसे खासा उम्मीदें होंगी.

आईपीएल करियर पर एक नज़र

umesh yadav ipl web (3)

भारत के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव(Umesh Yadav)ने अब तक आईपीएल में 141 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए हिस्सा लिया. अपने आईपीएल करियर में उमेश ने कुल 136 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.38 का रहा है.

बेस प्राइस- 2 करोड़

गुजरात टाइटंस ने खरीदा- 5.80 करोड़

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

Tagged:

IPL Auction 2024 IPL 2023 IPL 2024 umesh yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.