वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम में आया भूचाल, इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद Pakistan Team में आया भूचाल, इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन शर्मनाक रहा, जिसके चलते टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गय। पूरे टूर्नामेंट खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन की और फैंस का दिल दुखाया। पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन की वजह से टीम में काफी बदलाव हो रहे हैं।

इसी कड़ी में पाक टीम (Pakistan Team) के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने अपनी पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पद के लिए दावेदार की तलाश कर रहा है। वहीं, इस पोजीशन के लिए एक नाम सामने आया है जिसे कोच बनाने पर विचार किया जा रहा है।

Pakistan Team के कोच में हुआ बड़ा बदलाव

Pakistan Team: Monty Desai

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन रहा था, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्कल ने टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें इसी साल जून में पाकिस्तान टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया था। लेकिन 13 नवंबर को उन्होंने इस पद को छोड़ दिया है।

जियो न्यूज़ के हवाले से आई खबर के मुताबिक मोर्न मोर्कल का पीसीबी के साथ 6 महीने का करार किया था। मगर उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मोर्न मोर्कल के इस्तीफा दे देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए कोच की तलाश में हैं। इसी कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल का नाम सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Pakistan Team के लिए खेले हैं 230 से भी ज्यादा मुकाबले

pakistan team

मोर्ने मोर्कल के इस्तीफे के बाद उमर गुल को पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किये जाने का दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 237 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। हालांकि, इस दौरान उमर गुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके कार्यकाल की शुरुआत पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हो सकता है।

पाकिस्तान को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक पहला मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में होगा, जबकि सिडनी में 3 से 7 दिसंबर तक तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

babar azam PAKISTAN TEAM Umar Gul