टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 23 रैंकिंग की ने कटाया टिकट, ODI विश्व कप के बाद एक बार फिर टूटा ज़िम्बाब्वे का सपना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 23 रैंकिंग की ने कटाया टिकट, ODI विश्व कप के बाद एक बार फिर टूटा ज़िम्बाब्वे का सपना

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 )का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होना है. इस बार टी-20विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. 30 नवंबर को खेले गए मुकाबले में युगांडा ने रवांडा को हरा कर विश्व कप 2024 में क्वालीफाइ करने वाली 20वीं टीम बनी. युगांडा की जीत के बाद ज़िम्मबाब्वे के अरमानों पर पानी फिर गया. ज़िम्बाब्वे विश्व कप 2023 में भी अपनी जगह को सुनिश्चत नहीं कर सकी थी. कुल 8 टीमों ने रीजनल क्वालीफायर मुकाबले जीतने के बाद विश्व कप 2024 में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया.

कुल 8 टीमों ने खेला क्वालीफायर

publive-image

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए कुल 12 टीमों को सीधे एंट्री मिली है, जिसमें वेस्टइंडीज़, यूएसए,  अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड की टीम शामिल है, जबकि 8 टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेला गया, जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर्स के जरिए टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह बनाई.

कुछ ऐसा रहा युगांडा का प्रदर्शन

publive-image

क्वालीफायर में युगांडा ने पहले मैच में तनज़ानिया को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम ने नामीबिया को 6 विकेट से मात दी थी. इसके बाद युगांडा ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था. इसके अलावा नाइजेरिया और केन्या को मात देने के बाद युगांडा ने 30 नवंबर को रवांडा को 9 विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया.

ऐसा रहा मैच का हाल

publive-image

विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रवांडा 65 रनों पर सिमट गई, रवांडा का कोई भी बल्लेबाज़ उतकृष्ट पारी नहीं खेल सका. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन एरिक डुसिंगिज़िमाना ने बनाए. उन्होंने 17 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा ने 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से साइमन सेसाज़ी ने 26 रन बनाए, जबकि रोजर मुकासा ने 13 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: दीपक चाहर, सुंदर और शिवम दुबे की एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

T20 World Cup 2024 World cup 2024