टी-10 लीग में वसीम अकरम ने काटा बवाल, अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बरपाया कहर, सिर्फ 12 गेंदों में झटके इतने विकेट

Published - 05 Dec 2023, 06:25 AM

uae young player wasim akram took 2 wickets in abu dhabi t10 league

Wasim Akram: यूएई (UAE) में इन दिनों अबू धाबी टी-10 (Abu Dhabi T10) लीग खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के 7वें सीजन में दुनिया भर से दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी इस टूर्नामेंट में दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया.

Wasim Akram ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

Wasim Akram

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) कमाल की गेंदबाजी करने के लिए जाता है. उन्होंने अपनी स्विंग और रफ्तार से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. अकरम ने पाकिस्तान को पहला विश्व कप जीताने में 1992 में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन उनके ही नाम राशि 28 साल के UEA के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. अबू धाबी टी-10 (Abu Dhabi T10) लीग के 18वें मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के खिलाफ अकरम की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला.

उन्होंने किफायती बॉलिंग करते हुए 2 ओवरों में अपना कोटा पूरा करते हुए महज सिर्फ 15 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने मोहम्मद वसीम और कुसल परेरा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. यह युवा खिलाड़ी भविष्य में बेहतर गेंदबाद बनकर उबर सकता है. अगर इस तरह कंसिस्टेंसी के बॉलिंग रहा तो. वसीम ने अभी तक इस लीग में 2 मैच खेले हैं. जिसमें वह 3 विकेट हासिल कर चुके हैं.

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 57 रनों दी शिकस्त

सोमवार को न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और दिल्ली बुल्स (New York Strikers vs Delhi Bulls) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 गेंदों में 4 विकेट खोकर 98 रनों बनाए. जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 24 गेंदों में 49 रनों विस्फोटक पारी खेली.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) की टीम दिल्ली बुस्स 31 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें 5 बल्लेबाजों का खाता ही नहीं खुल सका. जिसकी वजह स्ट्राइकर्स ने यह मैच 67 रनों से जीत लिया. बता दें दिल्ली बुल्स की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है. जबकि 2 मैचों में ही जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: जिस पर है सबसे ज्यादा भरोसा, वही अजीत अगरकर को देगा धोखा, अफ्रीका दौरे पर ये खिलाड़ी कटवाएगा टीम इंडिया की नाक

Tagged:

Wasim Akram abu dhabi t10
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.