IPL 2023: IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने किए हैं सबसे ज्यादा RUN-OUT, विराट-धोनी में यह खिलाड़ी है आगे
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2023: IPL का 16 वां सीजन शुरु होने को है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने खिताबी जीत के लिए तैयारी शुरु कर दी है और अपनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत भी कर दी है. IPL को क्रिकेट का स्टैंडर्ड बदलने वाली लीग के रुप में जाना जाता है. इस लीग में सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फिल्डिंग का बी एक अलग और हाई लेवल देखने को मिलता है. अबतक आइपीएल के 15 सीजन खेले गए हैं. आईए आपको बताते हैं कि IPL में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले 5 खिलाड़ी (5 Players with most run outs in IPL history) कौन-कौन हैं.

रविंद्र जडेजा

IPL 2022: The big question surrounding Ravindra Jadeja replacing MS Dhoni as CSK captain

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. जडेजा का खौफ इतना है कि अगर उनके सामने गेंद हो तो कोई भी बल्लेबाज रन लेने से डरता है. जडेजा ने IPL में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी हैं. चेन्नई की ओर से IPL में खेलने वाले जडेजा ने अपने IPL करियर में कुल 210 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने सर्वाधिक 23 बार खिलाड़ियों को रन आउट किया है. 23 रन आउट के अलावा जडेजा के नाम IPL में 2502 रन, 132 विकेट और 88 कैच दर्ज हैं

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse