16वीं रैंक वाली टीम ने उड़ाए कीवी टीम के परखच्चे, गेंद-बल्ले से न्यूजीलैंड की कुटाई कर 7 विकेट से UAE ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
Published - 20 Aug 2023, 06:09 AM

Table of Contents
UAE vs NZ : यूएई और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 19 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. यूएई ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया और तीन मैच की खेली जा रही सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया. दूसरे मैच में यूएई के बल्लेबाज़ों ने कीवी टीम के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. इसके अलावा यूएई का गेंदबाज़ी विभाग ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड की और से मार्क चैपमैन और यूएई की तरफ से कप्तान मोहम्मद वसीम ने अर्धशतकीय पारी खेली.
UAE vs NZ :142 पर सिमट गई न्यूज़ीलैंड
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज़ चैड बॉवेस ने 21 रनों का योगदान दिया, जबकि उनका साथ देने आए टिम साईफर्ट ने 7 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तीसरे नंबर पर मिचले सेंटनर ने 1 रन. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे डेन क्लीवर 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि मार्क चैपमैन ने 46 गेंद में 63 रन बनाए, जिसकी बदौलत कीवी टीम ने यूएई के सामने 143 रन का लक्ष्य रखा.
UAE vs NZ :यूएई ने 15.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाते हुए 15.4 ओवर औऱ 7 विकेट रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ आर्यंश शर्मा ने इस बार निराश किया. वह 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. लेकिन उनका साथ देने आए मोहम्मद वसीम ने 29 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया. उनके अलावा वृत्य अरविंद ने 25 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आसिफ खान ने 48 रनों का योगदान दिया, जिसकी वजह से यूएई ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया.
UAE vs NZ :यूएई ने की शानदार गेंदबाज़ी
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा