भारतीय खिलाड़ी ने लगाई कीवी गेंदबाजों की लंका, तो टिम साउदी ने 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम, पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने गिरते-पड़ते दर्ज की जीत

Published - 18 Aug 2023, 06:29 AM

UAE vs NZ New Zealand Beat United Arab Emirates by 19 Runs In 1st T20

UAE vs NZ: न्यूज़ीलैंड इन दिनों यूएई दौरे पर हैं, जहां पर तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, सीरीज़ का पहला मुकाबला 17 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. पहले मैच को मेहमान ने अपने नाम कर लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई. हालांकि यूएई की ओर से खेल रहे आर्यंश शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से भी टिम सैफर्ट ने भी 55 रनों की पारी खेली थी.

UAE vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने बनाए थे 155 रन

UAE vs NZ (3)

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीन ने 6 विकेट खोकर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज़ चैड बॉवेस शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन टिम सैफर्ट ने 34 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कीवी टीम की ओर से कोंच मकौंची ने 31 रनों का योगदान दिया, जबकि जिमी निशम ने भी 25 रन बनाए, जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर यूएई को 156 रनों का लक्ष्य दिया था.

UAE vs NZ: 136 पर सिमट गई मेहमान टीम

UAE vs NZ (3)

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद वसीम भी शून्य के स्कोर पर आउट हो कर पवेलियन लौटे. लेकिन उनका साथ देने आए विकेटकीपर बल्लेबाज़ आर्यंश शर्मा ने 43 गेंद में 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ. वृत्य अरविंद ने 13, आसिफ खान 13,अंश टंडन 12, बासिल हमीद 5,और अली नसीर ने 16 रनों का योगदान दिया. यूएई 19.4 ओवर में ही 136 रन पर सिमट गई.

UAE vs NZ: टिम साउदी की घातक गेंदबाज़ी

UAE vs NZ (4)

इस सीरीज़ में कीवी टीम की ओर से कप्तानी कर रहे टिम साउदी ने कमाल की गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए मेज़बान टीम के बलल्बाज़ो के घुटने टेक दिए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.25 की इकॉनमी रेट के साथ 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. साउदी ने अपने स्पेल के दौरान केवल 25 रन खर्च किए. वहीं यूएई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जुनैद सिद्दिकी और बासिल हामिद ने लिए. दोनों ने 2 बल्लेबाज़ को अपना निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Tim seifert UAE vs NZ tim southee Aryansh Sharma Muhammad Waseem
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.