वॉर्नर के बाद UAE T20 लीग के निशाने पर आए 15 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, BBL छोड़ने के लिए दी करोड़ों की लालच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
After David Warner Fifteen Australians targeted by UAE T20 league

यूएई में खेली जाने वाली T20 लीग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका लग सकता है. यूएई में अगले साल से नई टी20 लीग (UAE T20 League) शुरू होने जा रही है. इसमें 6 टीमों को शामिल किया गया है. जिसमें विश्व भर के खिलाड़ियों को खेलता हुए देखा जाएगा. ऐसे में यूएई T20 लीग के निशाने पर आस्ट्रेलियाई के 15 खिलाड़ी हैं. जिन्हें बिग बैश लीग यानी BBL छोड़ने के लिए मोटी सैलरी दी जा सकती है.

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिला बंपर ऑफर

australia cricket team

टी20 लीग पहले से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. जिसके चलते खिलाड़ियों ने अपनी नेशलन टीम को महत्व ना देते हुए विदेशी लीगो में रूची दिखाना शुरू कर दिया है, क्योंकि इसका कारण खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में भारी भरकम पेमेंट की जाती है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में खेले जानी वाली बिग बैश लीग यानी BBL की फ्रेंचाइजियों को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि यूएई में खेली जाने वाली T20 लीग में आस्ट्रेलियाई के 15 खिलाडियों को बंपर ऑफर दिया गया है, जिन्हें BBL छोड़ कर यूएई T20 लीग में खेलने के लिए 700,000 डॉलर की पेशकश की गई है.

IPL के बाद UAE T20 League में मिलेगी मोटी रकम

Inaugural edition of uae international league T20 to be held in january february 2023 UAE T20

घरेलू टी20 लीगों में खिलाड़ियों को जमकर पैसा दिया जाता है. आईपीएल के तर्ज पर विश्व भर में टी20 लीगों का आयोजन किया जाने लगा है. IPL की तर्ज पर BBL, BPL और PSL जैसी तमाम लीगे खेली जाती हैं. वहीं अब यूएई में अगले साल से नई टी20 लीग (UAE T20 League) शुरू होने जा रही है. जिसमें खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में खुलकर पैसा दिया जा सकता है.

इसमें टॉप खिलाड़ी को अधिकतम 4 लाख 50 हजार अमेरिका डॉलर यानी लगभग 3.58 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह आईपीएल (IPL) के बाद किसी लीग में खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे अधिक सैलरी है. इसने ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया है. जानकारी के मुताबिक, दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) घरेलू बिग बैश लीग की जगह यूएई में होने वाली टी20 लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं.

UAE T20 League