विदेश में कट गई Team India की नाक, धड़कन रोक देने वाले मैच UAE ने 1 रन से दी मात

Published - 02 Nov 2024, 07:32 AM | Updated - 02 Nov 2024, 07:34 AM

Teaam India

हॉन्ग-कॉंग के मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेज़ के मुकाबले में यूएई ने भारतीय टीम (Team India) को एक रन से रौंदा। इसी के साथ रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली टीम ने हार की हैट्रिक लगा ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके जवाब में भारतीय टीम महज छह रन ही बना सकी, जिसके चलते उसको करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

खालिद शाह के बल्ले ने उगली आग

खालिद शाह के बल्ले ने उगली आग

हॉन्ग कॉंग सिक्सेस इंटरनेशनल में बैक टू बैक तीन हार झेलने के बाद रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सी पूल का हिस्सा रही ये टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बाद यूएई के खिलाफ भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। शनिवार को हुई इस भिड़ंत में रॉबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए यूएई को बुलाया। खालिद शाह की तूफ़ानी पारी के बूते टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। 420 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 10 गेंदों में 42 रन जड़े, जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल है।

UAE ने बनाए 130 रन

उथप्पा-बिन्नी की तूफ़ानी पारी भी नहीं दिला सकी भारत को जीत (1)

आउट हो जाने से पहले खालिद शाह ने भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया। उन्हें रोक पाना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल रहा। उनके अलावा जुहैब जुहैब ने 17 रन, संचित शर्मा ने 12 रन और अकिफ़ राजा ने 10 रन बनाए। अंत में जहूर खान ने 11 गेंदों में 37 रन जड़कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इस दौरान भारत के लिए शाहबाज नदीम और भरत चिपली ने एक-एक विकेट निकाली। स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन सफलताएं हासिल की। जवाब में भारतीय टीम छह ओवर में 129 रन बनाने मे कामयाब रही।

उथप्पा-बिन्नी की तूफ़ानी पारी भी नहीं दिला सकी भारत को जीत

उथप्पा-बिन्नी की तूफ़ानी पारी भी नहीं दिला सकी भारत को जीत

रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी की विस्फोटक बल्लेबाजी भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकी। इन दोनों बल्लेबाजों ने 400 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन कुटें। रॉबिन उथप्पा के बल्ले से 10 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 43 रन निकले। जबकि स्टुअर्ट बिन्नी 11 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए।

भारत चिपली ने 20 रन और मनोज तिवारी ने 10 रन की पारी खेली। केदार जाधव 9 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि शुक्रवार को भारतीय टीम का पाकिस्तान से सामना हुआ था, जिसमें उसको छह विकेट से हार मिली। भारत चिपली की अर्धशतकीय पारी के बूते टीम ने 119 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में पाकिस्तान ने बिना खोई विकेट पांच ओवर में 120 रन जड़कर मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: श्रेयस-स्टार्क हुए बाहर, KKR ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले बड़ा ऐलान, अब 20 लाख नहीं बल्कि इतना होगा खिलाड़ियों का बेस प्राइस

Tagged:

kedar jadav stuart binny robin uthappa
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.