अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का आगाज 14 जनवरी से हो गया हैं. जिसका फाइन मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा. इस बार 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. आयरलैंड की अंडर 19 टीम में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है. जिसका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नही हैं. कहते हैं ना कि अगर कुछ करने का मन बना लिया तो दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्या भी आपको अपना लक्ष्या हासिल करने से नहीं रोक सकती. आइये जानते हैं आयरलैंड के क्रिकेटर मुजामिल शरजाद (Muzamil Sherzad) दिलचस्प कहानी...
अफगानिस्तान के छोटे शहर से निकल कर देखे बड़े सपने
किसी खिलाड़ी के अंदर क्रिकेट खेलना का जुनून हो तो वो एक दिन अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता है. ऐसी ही कहानी है आयरलैंड के क्रिकेटर मुजामिल शरजाद (Muzamil Sherzad) की. जिन्होंने क्रिकेट खेलने का सपना देखा. अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले एक किशोरावस्था लड़के को जब आयरलैंड की जूनियर टीम से खेलने का सपमा पूरा हो जाए तो. यह कहानी पर्दे पर दिखाई जाने वाली फिल्म से कम नहीं होगी. क्योंकि ऐसे वो ही कप पाते हैं जिनके सपनों में उड़ान होती. सपना तो हर खिलाड़ी देखता है कि वो अपने मुल्क की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले पर ऐसा संभव हो नहीं पाता. जैसा आयरलैंड (Ireland) के क्रिकेटर मुजामिल शरजाद के साथ देखने को मिला.
एक बड़ा दिलचस्प किस्सा है. जैसा कि अमूमल लोग जल्दी सपना पाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाते हैं. जी हां मैं क्या कहना चा रहा हूं आप समझ ही हये होगे. जब शरजाद की उम्र 14 साल की थी, उनकी मां ने एक दलाल को पैसे देकर उन्हें आयरलैंड ले जाने को कहा, जहां उनके चाचा एक फास्ट फूड के स्टॉल पर काम करते थे. शरजाद के इस सफर में 8 से 9 महीने लग गए. दूसरे प्रवासियों के साथ उन्होंने पाकिस्तान, इरान, तुर्की, बुल्गारिया, सर्बिया, क्रोएशिया, इटली और फ्रांस की सीमाएं से होके हुए आयरलैंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लगभग 8300 किलोमीटर लंबा ये सफर पूरा किया. यहां पहुंचे के बाद इनके सपने को पंख लगे.
मुजामिल शरजाद ने फास्ट बॉलिंग से बटोरी सुर्खियां
क्रिकेट के साथ शेरजाद (Muzamil Sherzad) को प्यार दो साल पहले हुआ था जब उन्होंने क्रिकेट आयरलैंड में तेज गेंदबाजी प्रतिभा खोज के बारे में एक विज्ञापन देखा. क्रिकेट आयरलैंड के टैलेंट मैनेजर अल्बर्ट वैन डेर मेर्वे का कहना है कि
वह और उनके सहयोगी शेरजाद की प्राकृतिक प्रतिभा से प्रभावित थे. पहली बार मैं शरजाद से अक्टूबर 2019 मे मिला, जब वो टैलेंट आइडेन्टिफिकेशन प्रोग्राम में भाग लेने आए थे. वो एकेडमी के कुछ बल्लेबाजों को गेंद करा रहे थे. तब मैंने उन्हें देखा था. हमने उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो बनाए और एकेडमी मैनेजर को दिखाया, जिसके बाद उन्हें आगे के सेशन के लिए बुलाया गया. पहुंच कर शेरजाद को एहसास हुआ कि क्रिकेट खेलकर उन्हें अपनी पहचान और दोस्त बनाने का मौका मिलेगा. उन्हें भाग्य का साथ मिला और आज वह आयरलैंड के स्टार खिलाड़ी बन गए. जिसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. आयरलैंड के क्रिकेटर मुजामिल शरजाद IPL में काफी रुचि रखते हैं और भारतीय फिल्मों को देखना भी पसंद करते हैं.