कोरोना की चपेट में आया U19 World Cup 2022, ICC ने 2 मैच किए रद्द

author-image
Rubin Ahmad
New Update
U19-World-Cup-Trophy_

 अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup 2022) में खेलने वाली टीमें कोरोना की चपेट में आ गई है. जिसकी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने दो प्लेट ग्रुप के मैच कैंसिल कर दिए हैं, क्योंकि एक टीम के पास मैदान पर उतारने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी नहीं हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गये है. जिसकी वजह से ICC को ये फैसला लेना पड़ा.

टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

u19 world cup 2022 canada team 2

वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. जिसमे कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी हैं. कोरोना लगातार क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी प्रभावित कर रहा है. आईसीसी U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम के 9 खिलाड़ी कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और अब टीम के पास 11 फिट और कोविड मुक्त खिलाड़ी नहीं हैं, जो 29 जनवरी को होने वाला मैच खेल सकें. 9 खिलाड़ी कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आईसोलेशन की प्रक्रिया में डाल दिया है.

इवेंट की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी. वहीं, इन हालातों की वजह से कनाडा की टीम का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है. कनाडा का प्लेट प्लेऑफ सेमीफाइनल मैच स्कॉटलैंड के साथ 29 जनवरी को होना था, लेकिन अब ये मैच नहीं होगा और नियमों के हिसाब से स्कॉटलैंड की टीम 13th/14th प्लेऑफ में खेलेगी. क्योंकि टीम का नेट रन रेट बेहतर था.

आईसीसी के ईवेंट हेड क्रिस टेटले ने दी सफाई

chris tetley

कोरोना लागातार खिलाड़ियों को अपना शिकार बना रहा है. इस महामारी से कोई भी बच नहीं पा रहा. हालांकि BCCI खिलाड़ियों की सेफ्टी के सारे पुख्ता इंतजाम कर रहा है. आईसीसी U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम के 9 खिलाड़ी कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए  जाने पर ICC के ईवेंट हेड क्रिस टेटले ने पूरे मामले पर कहा कि

"हम इस चरण में कोविड-19 के कारण दो मैचों को कैंसिल करने के लिए पूरी तरह से निराश हैं. हम पूरे आयोजन के दौरान कुछ कोविड पॉजिटिव मामलों को देखने की उम्मीद कर रहे थे और आज तक इन्हें कार्यक्रम पर प्रभाव डाले बिना हमारी जैव सुरक्षा योजना के अनुसार प्रबंधित किया गया है. हालांकि कनाडाई टीम के इतने सारे खिलाड़ियों के कोविड 19 पॉजिटिव आने के साथ इन मैचों का आयोजन करना संभव नहीं होगा. खिलाड़ी अब सेल्फ आइसोलेशन में हैं और जैव-सुरक्षा सलाहकार समूह के मार्गदर्शन में इवेंट मेडिकल टीम से पूर्ण मदद प्राप्त करेंगे."

U19 World Cup 2022