U19 WC 2022: साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने की टूर्नामेंट की सफल शुरुआत, युवा गेंदबाजों ने मचाया तहलका

author-image
Rahil Sayed
New Update
india u19 cricket team

14 जनवरी 2022 से आईसीसी अंडर 19 विश्वकप (U19 WC 2022) शुरू हो गया है जिसमे 16 टीमों ने भाग लिया है. टूर्नामेंट (Tournament) में टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. बता दें कि, यह विश्व कप वेस्टइंडीज़ में खेला जा रहा है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ किया है. यश ढुल की आगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से मात दी है और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की है.

जीत से किया टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का आगाज़

india u19 cricket team Courtesy: Google Image

अंडर 19 विश्वकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में ही अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. भारत ने गुयाना के प्रोविडेंस मैदान में दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया. आपको बता दें कि, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. भारतीय टीम ने मैच में बल्ले से खराब शुरुआत की. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान यश ढुल आए और उन्होंने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की पारी को बखूबी संभाला. यश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाई.

कप्तान यश ढुल की इस शानदार पारी की वजह से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों का लक्ष्य देने में कामियाब रही. ग़ौरतलब है कि भारत केवल 46.5 ओवर ही खेल पाई. अब पूरा ज़िम्मा भारतीय गेंदबाज़ों पर था, ऐसे में देश के युवा सितारों ने बखूबी अपनी ज़िम्मेदारियों को समझा और भारत को मुकाबला जितवाया.

गेंदबाज़ों ने करवाई खेल में वापसी

india u19 cricket team

दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए 233 रनों की दरकार थी. खेल की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जिसके चलते अफ्रीका केवल 45.4 ओवर ही खेल पाई और 187 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम ने विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. भारत को यह मुकाबला जितवाने में गेंदबाज़ों की अहम भूमिका रही.

टीम इंडिया के गेंदबाज़ विक्की ओसवाल ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए जबकि राज बावा ने भी 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने भी 1 विकेट लिया. टीम ने इस जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप में शानदार तरीके से अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. बहरहाल, टीम इंडिया के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के अलावा आयरलैंड और युगांडा भी शामिल हैं.

Yash Dhul U19 World Cup 2022 u19 indian cricket team u19 cricket world cup