U-19 World Cup खेल रही टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले U-19 टीम के कप्तान यश ढुल समेत 5 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गये थे। लेकिन अब इन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जानकारी के अनुसार अब ये सभी खिलाड़ी कल यानी शनिवार को बांग्लादेश टीम के खिलाफ U-19 World Cup क्वाटरफाइनल मुकाबला खेलेंगे।
निशांत सिंधु हुए कोरोना पॉजिटिव
इस राहत की खबर के साथ एक चिंता की खबर ने U-19 World Cup टीम इंडिया का खेमा मायूस कर दिया है। अब पिछले 2 मैचों में भारत की कप्तानी कर रहे निशांत सिंधु कोरोना का शिकार हो गए हैं। खबरों के अनुसार युगांडा के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सिंधु का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आगामी मैचों में निशांत U-19 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर अनिश्वर गौतम को टीम में जगह दी गई है।
निशांत सिंधु U-19 World Cup के पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। निशांत एक बढ़िया ऑल राउंडर है, उन्होंने तीन मैचों में 78 रन बना कर 4 विकेट भी अपने नाम किये हैं। ऐसे में अब निशांत के कोरोना की वजह से टीम से बाहर जाने के बाद उनकी कमी खल सकती हैं।
ये 5 खिलाड़ी हुए थे संक्रमित
दक्षिण अफ्रीका से मैच के बाद भारतीय U-19 टीम के कप्तान यश ढुल समेत आराध्य यादव, उपकप्तान शेख रशीद, वासु वत्स, सिद्धार्थ यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आयरलैंड से मैच के पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करवाया गया था। जिसमें 5 खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार की सुबह टेस्ट करवाने के बाद अब ये खिलाड़ी निगेटिव पाए गए हैं।
बांग्लादेश से है बड़ा मुकाबला
U-19 World Cup में अब नॉकआउट मुकाबलों का रोमांच शुरू हो चुका है। भारतीय U-19 टीम को 29 जनवरी को बांगलादेश के खिलाफ क्वाटर फाइनल मुकाबला खेलना है। इस मैच को जीतकर U-19 टीम वर्ल्डकप के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। साथ ही इस बार भारतीय टीम साल 2020 में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी, क्योंकि साल 2020 में बांग्लादेश की टीम ने भारत को फाइनल मुकाबले में हरा कर ही खिताब अपने नाम किया था।