"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं", विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका 77वां शतक, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जहां मामले बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं", Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका 77वां शतक, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल ने धुआंधार पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। सोमवार को कोलंबो के मैदान पर दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी। इसी बीच विराट कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 47वां शतक जड़ा। उनकी इस शतकीय पारी को देख दर्शक काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर वाहवाही की।

Virat Kohli ने लगाई पाकिस्तान की क्लास  

Virat Kohli

11 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच खेला गया। इसमें भारतीय टीम और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने धमाल मचाया।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को रिमांड में जमकर रन कुटें। इस दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को भी मिली। हालांकि, किंग कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा। उन्होंने 94 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए 122 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल के साथ 194 गेंदों पर 233 रन की नाबाद साझेदारी भी की।

ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की इस बल्लेबाजी से फैंस बेहद खुश हुई। इसी वजह से पूर्व भारतीय कप्तान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते दिखे। भारतीय प्रशंसकों ने विराट कोहली की खूब वाहवाही की। इसी के साथ बताते हुए चले कि विराट कोहली 122 रन और केएल राहुल की 111 रन की पारी के बूते टीम इंडिया ने निर्धारती 50 ओवरों में 356 रन का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli की तारीफ़ों के फैंस ने बांधे पुल 

https://twitter.com/Cute_Payal0/status/1701221232065323241?s=20

https://twitter.com/addykafc/status/1701221180920017277?s=20

https://twitter.com/Vikassaharanx/status/1701222013501940001?s=20

Virat Kohli indian cricket team kl rahul asia cup 2023 IND vs PAK