"ये है पाकिस्तान का नया दामाद", शुभमन गिल ने पाक के खिलाफ जड़ी तूफानी फिफ्टी, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये है पाकिस्तान का नया दामाद", Shubman Gill ने पाक के खिलाफ जड़ी तूफानी फिफ्टी, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारतीय टीम के घातक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में उनके बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिली। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। इसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दमदार अर्धशतक जड़ भारी को शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके चलते सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।

Shubman Gill ने जड़ा अर्धशतक

Shubman Gill

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने धुआंधार पारी खेली। इसी बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से अर्धशतक भी निकला। 37 गेंदों पर उन्होंने अपने पचास रन के आंकड़े को पूरा किया। 10 चौकों की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। शादाब खान की गेंद पर उन्होंने अर्धशतक लगाया।

इसके अलावा उनकी रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मिस फील्डिंग टीम को काफी भारी पड़ी। मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी ने एक-एक बार शुभमन गिल (Shubman Gill) का कैच ड्रॉप किया। 1.1 ओवर में नसीम शाह की गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने युवा भारतीय बल्लेबाजी का कैच छोड़ा।

इसके बाद 7.3 ओवर में मोहम्मद रिजवान के हाथों उन्हें जीवनदान मिला। वहीं, शुभमन गिल की इस बल्लेबाजी को देख फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Shubman Gill की हुई वाहवाही

https://twitter.com/AnkitDw19018393/status/1700816053226680764?s=20

Rohit Sharma asia cup 2023 shubman gill IND vs PAK