"एक शेर, दूसरा सवा शेर", शुभमन-यशस्वी की तूफानी पारी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"एक शेर, दूसरा सवा शेर", Shubman Gill-Yashasvi Jaiswal की तूफानी पारी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, आ गई मीम्स की बाढ़

शनिवार को वेस्टइंडीज के साथ खेले गए टी20 मुकाबले में धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल ने तूफ़ानी पारी खेल भारतीय टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड में दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला खेला गया।

इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (Shubman Gill) का विकराल रूप देखने को मिला। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की और 9 विकेट से भारत की झोली में मैच डाल दिया। वहीं, इस सनसनीखेज पारी के बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते नज़र आए।

Yashasvi Jaiswal-Shubman Gill ने खेली तूफ़ानी पारी

Yashasvi Jaiswal

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट गंवाकर लगभग 180 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। भारतीय गेंदबाजों के सामने शाई होप और शिमरोन हेटमायर के अलावा कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज रन नहीं बना सके। जिसके चलते टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाए। जवाब में यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की मदद से भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही 179 रन जड़ दिए और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया।

इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) 77 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की खूब वाहवाही की। इसी के साथ बता दें कि ये दोनों बल्लेबाजों के टी20 करियर का पहला अर्धशतक है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

दोनों बल्लेबाजों की हुई वाहवाही

https://twitter.com/DoctorLFC/status/1690418013894516736?s=20

https://twitter.com/Abhisonne/status/1690421527949500416?s=20

indian cricket team yashasvi jaiswal shubman gill WI vs IND 2023