"शर्मा जी का जलवा है, बाबर हलवा है", पाकिस्तान को रौंदकर रोहित शर्मा ने लूटी महफिल, तो पाक टीम पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Mohit Kumar
New Update
"शर्मा जी का बेटा खेल गया, पाकिस्तान को पेल गया", पाकिस्तान को पीटकर सोशल मीडिया पर छाये Rohit Sharma, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

IND vs PAK: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 अक्टूबर के दिन पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे। पहले अपनी शातिर कप्तानी और फिर तूफानी बल्लेबाजी से शर्मा जी ने पड़ोसियों की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाक की भिड़ंत में मेहमानों ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 191 रन बोर्ड पर लगाए। जिसे हिटमैन ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रन बनाकर बौना कर दिया और सिर्फ 30.3 ओवर में भारत को जीत दिलाकर सोशल मीडिया पर भी महफिल लूट ली।

Rohit Sharma ने पाकिस्तान की करी ताबड़तोड़ कुटाई

Rohit Sharma was attacking from the start, India vs Pakistan, Men's World Cup 2023, Ahmedabad, October 14, 2023

वक्त के पहिये को घुमाते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2019 वाले फॉर्म का मुजायरा दे दिया है, जहां से उन्होंने 4 साल पहले वर्ल्ड कप का कारवां खत्म किया था वहीं से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत कर दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ 86 रनों की पारी से उन्होंने साबित कर दिया कि इस बार वे वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर हार हाल में हासिल करना चाहते हैं।

पाकिस्तान पर कहर बने Rohit Sharma

publive-image Rohit Sharma

14 अक्टूबर का दिन भी हर मायने में मानो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ही आया था, सबसे पहले उन्होंने शानदार कप्तानी से पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर समेट दिया। हालांकि उनका साथ गेंदबाजों ने बखूबी दिया। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने पहली गेंद से आक्रामक रूप अपनाए रखा। विराट कोहली और शुभमन गिल को टीम इंडिया ने जल्दी गंवा दिया था। लेकिन भारतीय कप्तान 22वें ओवर तक क्रीज पर रहे और 63 गेंदों में 86 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। अंत में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ हुई है।

सोशल मीडिया पर छाए Rohit Sharma

https://twitter.com/ashishchha38991/status/1713190876368015384

https://twitter.com/SaddamH88394249/status/1713190871745884632

https://twitter.com/MohitSinghvi15/status/1713190754799988792

यह भी पढ़ेंबाबर आजम के विकेट पर अरिजीत सिंह ने काटा बवाल, सौरव गांगुली स्टाइल में टी-शर्ट उतारकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल

Rohit Sharma IND vs PAK World Cup 2023