11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के नौवें मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अफगानिस्तान की ओर से पहले बल्लेबाजी करे हुए 271 रन बनाए गए। दिल्ली के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए किफायती गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी रहें। उनकी (Jasprit Bumrah) इस बॉलिंग से भारतीय फैंस काफी खुश हुए। इसलिए जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।
Jasprit Bumrah ने की दमदार गेंदबाजी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को चुनौती दी। 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 50 ओवर में 272 रन का स्कोर बनाया। इस स्कोर में हशमतउल्लाह शहीदी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के अर्धशतक का अहम योगदान रहा।
हशमतउल्लाह शहीदी ने 80 रन बनाए, जबकि अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई 62 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अफगानी बल्लेबाजों को खूब तंग किया। उनके खिलाफ रन बना पाना अफगानिस्तान की टीम के लिए काफी मुश्किल रहा। जस्सी ने 10 ओवर में गेंद डालते हुए 39 रन खर्च किए और 4 सफलताएं हासिल की।
उन्होंने 3.90 की इकानॉमी से किफायती गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्रदर्शन ने फैंस को काफी प्रभावित किया। इसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वहावही हुई। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने दो विकेट ली। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटकाई। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को खाली हाथ वापिस जाना पड़ा।
Jasprit Bumrah की हुई वाहवाही
Jasprit Bumrah 😎🔥#INDvsAFG #Bumrah pic.twitter.com/JRXiowacfM
— Vedant (@Laccha_paratha) October 11, 2023
🤣🤣🤣Naveen😂😂#INDvAFG #CWC2023 #cwc23tickets Vikrant Siraj Jasprit Bumrah Hardik Pandya #aespaDrama #AamchiMumbai#askstar Shami Shardul BCCI
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) October 11, 2023
pic.twitter.com/g1DxSXyq5G
After 45 overs
— Cricket Gyan (@cricketgyann) October 11, 2023
Afghanistan 235/7
Rashid Khan 3(5)
Boom Boom bumrah strikes when the team needed him in the death overs. Takes two wickets in a single over to restrict Afghanistan from scoring 300 runs#Bumrah #Jaspritbumrah #INDvsAFG #INDvAFG
Over after over, match after match he had proved his worth.
— 𝙋𝙧𝙖𝙩𝙚𝙚𝙠 (@Prateekncmishra) October 11, 2023
Jasprit Bumrah is indispensable.
Stating the obvious.#INDvsAFG
https://twitter.com/askthepankaz/status/1712074617475727384
Najibullah zadtan gone !!!!
— Cricket Deewana (@Rohitpanwar29) October 11, 2023
Jasprit bumrah strike once again 🇮🇳#WorldCup
JASPRIT BUMRAH, best for a reason. 🛐
— ѕтαяк (@RaddaIncoming) October 11, 2023
what a catch, virat, what a catch🔥#INDvsAFG pic.twitter.com/TT9W0f9E6t
Jasprit Bumrah is a cheatcode for any team. What a bowler.
— Pankil Sheth (@PankilSheth19) October 11, 2023
Thankful to the lord that we have Jasprit Bumrah in our side.
— Sanchit Desai (@sanchitd43) October 11, 2023
https://twitter.com/tanveercric56_/status/1712077467870191770
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा