डिविलियर्स ने संन्यास से लिया यू-टर्न! दक्षिण अफ्रीका नहीं अब इस देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप

Published - 02 Jun 2023, 08:39 AM

Truth Of Ab De Villiers In Namibia Cricket Team For World Cup 2023

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने कार्यकाल मे धमाकेदार प्रदर्शन किया है। देश-विदेश उनका बल्ला जमकर बोला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल का मंच एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने खूब रन कुटे हैं। इसी बीच उनके फैंस के लिए के अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में एक क्रिकेट बोर्ड द्वारा वर्ल्ड क्वालीफ़ायर मैच के लिए टीम का ऐलान किया है। जिसमें डिविलियर्स का नाम देख सब हैरान रह गए।

वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में हुई AB de Villiers की एंट्री?

Ab De Villiers

दरअसल, 21 जुलाई से 30 तक अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैच खेलने हैं। जिसके लिए 30 मई को नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा की। बोर्ड ने कुल 14 खिलड़ियों को टीम में शामिल किया। जिसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले अंडर-19 विश्वकप का हिस्सा रह चुके हैं।

हालांकि, नामीबिया क्रिकेट बोर्ड ने कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। इनमें से एक प्लेयर है हैंसी डिविलियर्स। जिसका नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और धाकड़ खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से मिलता-जुलता है। क्योंकि दोनों के नाम के आखिरी मे डिविलियर्स आ रहा है और पूर्व कप्तान को क्रिकेट जगत में डिविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में मिले सम्मान के बाद भावुक हुए AB de Villiers, बेंगलोर के फेंस के लिए लिखा भावुक पोस्ट

अगले महीने होगा क्वालीफ़ायर का आगाज

Namibia team

21 से 31 जुलाई तक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैच में नामीबिया क्रिकेट टीम की प्रतिस्पर्धा नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया से होगी। वहीं, साल 2024 में श्रीलंका अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व की मेजबानी करेगी। इस टूर्नामेंट का हिस्सा सोलह टीम होगी। ऐसे में नामीबिया क्रिकेट टीम क्वालीफ़ायर मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में जगह बनाना चाहेगी। बता दें कि क्रिकेट नामीबिया के अंडर 19 कोच ऑस्कर नौहौस का कहना है कि खिलाड़ियों का चयन उनके कौशल को देखकर किया गया है।

यह भी पढ़ें: AB De Villiers ने किया ऐलान, अगले साल होंगे आरसीबी का हिस्सा

क्वालीफ़ायर के लिए नामीबिया टीम

Namibia Cricket Team

अलेक्जेंडर वोल्शेंक (कप्तान), गेरहार्ड जानसे वैन रेंसबर्ग (उप-कप्तान), एड्रियन लोउ, फाफ डु प्लेसिस, फ्रेंको बर्ग, हैनरो बाडेनहोर्स्ट, हैंसी डिविलियर्स, जैक ब्रासेल, जूनियर करीता, जेडब्ल्यू विसागी, पीटर डेनियल ब्लिग्नॉट, रयान मोफेट, वॉटी निहौस, जाचियो जानसेन वैन वुरेन।

Tagged:

AB de Villiers Namibia Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.