टीम इंडिया का परमामेंट कप्तान बनने वाले खिलाड़ी के लिए आई मुसीबत, अब कमान तो दूर खेलना भी हुआ मुश्किल

Published - 11 Feb 2025, 10:08 AM

Jasprit Bumrah , Team India

Team India: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में कमान मिली है। अब रोहित जल्द ही वनडे और टेस्ट भी छोड़ देंगे। ऐसे में भारत की कमान कौन संभालेगा?, इसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। क्योंकि सूर्या इन दोनों फॉर्मेट में फिट नहीं बैठते। इसलिए उन्हें वनडे और टेस्ट की कमान नहीं मिलने वाली है। एक और खिलाड़ी है जो तीनों फॉर्मेट में फिट बैठता है और कप्तानी भी अच्छी करता है। लेकिन चयनकर्ताओं को उसे कप्तानी देना मुश्किल होगा। सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि उसके खेलने की संभावनाएं भी काफी मुश्किल हो गई हैं, अब जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी...?

Team India के भावी कप्तान के लिए मुसीबत

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह को भारत (Team India) के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि वो प्रदर्शन और कप्तानी दोनों में ही बेहतरीन हैं। लेकिन उन्हें चोट की काफी समस्या है। भारतीय क्रिकेट को समझने वाले जानते हैं कि बुमराह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा से ही एक समस्या रही है। मालूम हो कि फिलहाल वह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर भी संदेह है।

जसप्रीत बुमराह का करियर ज्यादा लंबा नहीं

यह पहली बार नहीं है, जब जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए हैं। बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी वह चोटिल हुए थे। वह पूरे एक साल तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वह पहले भी चोटिल हो चुके हैं। इन सब बातों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि बुमराह का करियर भारतीय टीम (Team India) में ज्यादा लंबा नहीं है। इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोहित के बाद उन्हें टीम इंडिया में कप्तानी मिलना मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह को पीठ में तकलीफ हुई थी। तब से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालांकि उनका बाहर होना भारत (Team India) के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि बुमराह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और आईसीसी इवेंट में उनका न होना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की आधी ताकत कम होना है।

ये भी पढ़िए: "उनके साथ ये ठीक नहीं हो रहा...", केएल राहुल के साथ हो रही नाइंसाफी पर भड़का ये दिग्गज, गौतम गंभीर को सुनाई खरी-खोटी

Tagged:

team india jasprit bumrah
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर