रोहित-विराट को रुलाने वाले की हुई टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 से पहले बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma और Virat Kohli को रुलाने वाले की हुई टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. दुनिया के सभी देश इस मेगा इवेंट की तैयारी में जुट चुके हैं. चूंकि विश्व कप 2023 की मेज़बानी भारत के पास है तो टीम इंडिया को इसका सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि विश्व कप 2023 शुरु होने से पहले विरोधी टीम के खेमे में एक धांसू गेंदबाज़ की एंट्री हो चुकी है, इस खिलाड़ी के शामिल होने से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के होश उड़ सकते हैं.

इस गेंदबाज़ की हुई एंट्री

Trent Boult

बता दें कि न्यूज़ीलैंड अगस्त में 4 मैच की टी-20 और 4 मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए न्यूज़ीलैंड ने अपनी घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल किया है. चूंकि ट्रेंट बोल्ट अब न्यूज़ीलैंड के खेमें में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में वह विश्व कप 2023 में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.

वहीं विशव कप 2023 की टीम में शामिल होने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को तगड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज़ों को ट्रेंट बोल्ट परेशान कर चुके हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है.

साल 2019 में मचाया था कोहराम

Trent Boult

साल 2019 विश्व कप की मेज़बानी इंग्लैंड के कंधो पर थी. इस विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेला गया था. इस मैच में ट्रेंट बोल्ट का कहर देखने को मिला था. उन्होंने भारत का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग बुरी तरीके से धवस्त कर दिया था. उन्होंने अपने स्पेल में विराट कोहली को भी अपना शिकार बनाया था. ऐसे में उनके टीम में शामिल होने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)खौफ में आ सकते हैं.

ट्रेंट बोल्ट का करियर

Trent Boult

ट्रेंट बोल्ट ने अपने देश न्यूज़ीलैंड के लिए 78 टेस्ट मैच में 317 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 99 वनडे मैच में उन्हेंने 4.93 की इकॉनमी रेट के साथ 4484 रन बनाए हैं. वहीं 55 टी-20 मैच में उन्होंने 7.86 की इकॉनमी रेट के साथ 74 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Rohit Sharma Trent Boult World Cup 2023