राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को टी-20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है. उनकी गेंदबाजी पर कोई भी बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाता. क्योंकि उनके पास काफी वैरिएशन है. जिससे बल्लेबाज चकमा खा जाता है और अपना विकेट गंवा देता है. पिछले कई सालों यह गेंदबाज भारत में जमकर गेंदबाजी कर रहा है. जिसपर उन्होंने बताया कि उनकी गेंदबाजी का कौन सा बल्लेबाज अच्छे से सामना करता है.
ये बल्लेबाज Trent Boult को अच्छा खेलता है
Trent Boult
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है. इस साल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रायल्स की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को भी ट्रेंट बोल्ट ने खूब परेशान किया है. वहीं ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने जब ट्रेंट बोल्ट से पूछा कि कौन सा भारतीय बल्लेबाज उन्हें सबसे अच्छा खेलता है तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि,
'मैंने करूण नायर को किसी मैच में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन मैंने नेट सेशन में देखा कि उनके पास किसी भी गेंद को खेलने की क्षमता है.
राजस्थान ने करूण नायर को नहीं दिये ज्यादा मौके
राजस्थान रायल्स की टीम ने अभी तक आईपीएल के 15वें सीजन में करूण नायर (karun nair) को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. वैसे करूण नायर को शानदार बल्लेबाजी करने लिए जाना जाता है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस खिलाड़ी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. करूण नायर में पिच पर टिक कर बल्लेबाजी करने की क्षमता है. वह परिस्थिति के अनुसार भी अपनी बल्लेबाजी को ढ़ाल लेते हैं.
उन्हें इस मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 2 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसके एक मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई, जबकि एक में वे सस्ते में आउट हो गए. वहीं उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं, उनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.