Travis Head: ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने पुरी तरह बेबस नजर आए. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में104 और दूसरी इंनिंग में 238 रनों पर ही सिमेट गई. इस दौरान स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) कोई खास कमाल नहीं कर पाए.
दूसरे टेस्ट में उनकी कोशश रहेगी कि भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेली जाए. दूसरे टेस्ट के शुरु होने में अभी काफी समय बचा है. इस बीच ट्रेविस हेड का वनडे में भौकाल देखने को मिला. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रन ठोक दिए.
Travis Head का जमकर गरजा बल्ला
ट्रेविस हेड (Travis Head) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बात से क्रिकेट प्रेमी अच्छे से वाकिफ है. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई है. उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग सेविपक्षी टीमों को मुश्किल में डाल दिया है. साल 2016 की बात है जब उन्होंने अपनी टीम के खिलाफ ही धावा बोल दिया था.
बता दें कि Matador BBQs One-Day Cup के तीसरे मैच में हेड का बल्ला आग उलग रहा था. वह वस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बनकर उबरे. इस मैच में गेंदबाज मन ही मन उनके आउट होने की दुआ मांग रहे थे. क्योंकि मानो, ऐसा लग रहा था कि हर गेंद पर बाउंड्री की छाप लगी हो.
20 चौके-12 छक्के: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोके दोहरा शतक
सिडनी का मैदान था. सामने ट्रेविस हेड (Travis Head) खड़े थे जो साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस दौरान ट्रेविस हेड वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बनकर उबरे. उन्होंने मात्र 120 गेंदों का सामन किया. जिसमें उन्होंने अपनी ही अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 202 रन छोक दिए, इस दौरान उनके 20 चौके और 12 छक्के देखने को मिले. उन्होंने 202 रनों की पारी में 152 रन तो सिर्फ चौके और छक्कों से बनाए.
ट्रेविस हेड बने साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो
यह मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए थे. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 16 गेंद और 6 विकेट शेष रहते जीत लिया था. इस मुकाबले की जीत के हीरो ट्रेविस हेड (Travis Head) थे. जिन्होंने 202 रनों की पारी खेली. उन्हें इस बेस्ट इंनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.