भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) एक प्रतिभा तेज गेंदबाज है. उन्होंने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. वहीं आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन, 18वें सीजन से पहले शिवम मावी को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, दुबई में 2 दिनों तक चली नीलामी में 182 खिलाड़ी बिके. उन पर किसी ने बोली तक नहीं लगाई और अनसोल्ड रहे. लेकिन, अनसोल्ड रहने के बाद भी उनकी किस्मत का बंद ताला खुल सकता है। लेकिन कैसे, जानेंगे इस खबर में...?
Shivam Mavi का 18वें सीजन में खेलने का टूटा सपना
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा. जिसके शुरु होने से टीम बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.आईपीएल की सभी 10 टीमों ने अपना स्क्वाड चुन लिया है. मेगा ऑक्शन के दौरान 13 साल के वैभव सूर्यवंशी रातों-रात करोड़पति बन गए, उन्हें राजस्थान ने 1.1 करोड़ में खरीद लिया. बिहार के लाल पहली बार आईपीएल में चैंपियन का हिस्सा होंगे. वहीं दूसरी ओर अनुभवी तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) का 18वें सीजन में खेलन का सपना टूट गया. उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया और अनसोल्ड रहे.
Shivam Mavi की बैक डोर से हो सकती है IPL 2025 में एंट्री
शिवम मावी (Shivam Mavi) आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे हैं. लेकिन, उन्हें आईपीएल में खेलने की उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. क्योंकि, 18वें सीजन के दौरान अभी शुरु होने में करीब 4 महीने का समय बचा है. जिसमें आईपीएल में चुने गए खिलाड़ियों को अपने देश के लिए द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. अक्सर ऐसी परिस्थिति में कई खिलाड़ियों के आईपीएल से बाहर होने का खतरा बना रहता है. इतना ही नहीं कई बार इंजरी की वजह से भी कुछ खिलाड़ी पूरा सीजन मिस कर जाते हैं। अगर ऐसी घटना कोलकाता खेमे से आती है तो फ्रेंचाइजी अपने पूर्व खिलाड़ी शिवम माली को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकती है. हालांकि ये मात्र संभावानाएं है।