Pat Cummins को कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर सकता है उन्हीं का हमवतन खिलाड़ी, मास्टरमाइंड है दिमाग, SRH को जिता सकता है बचे हुए मैच
Published - 18 May 2025, 04:21 PM | Updated - 18 May 2025, 04:28 PM

Table of Contents
SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत के बाद कई खिलाड़ियों ने वापस आने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस का नाम भी इसमें शामिल बताया जा रहा है। जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, अब ये भी कहा जा रहा है कि उनका हमवतन खिलाड़ी ही उनकी जगह टीम की कप्तानी कर सकता है। इस खिलाड़ी के पास सनराइजर्स को बाकी के मैचों में जीत दिलाने की काबिलियत भी है।
Pat Cummins की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है SRH की कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के आईपीएल 2025 में दोबारा आने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से साफ कर दिया गया है कि ये खिलाड़ियों को निजी फैसला होगा। लेकिन पैट कमिंस को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी भी करनी है। जिसके चलते आईपीएल 2025 में उनकी वापसी मुश्किल कही जा रही है। जिसके बाद उनके हमवतन खिलाड़ी ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
बचे हुए मैचों में SRH को दिला सकते हैं जीत
आईपीएल 2025 की शुरुआत में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने काफी कमाल की शुरुआत दिलाई थी। खिलाड़ी को विस्फोटक खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो ऑस्टेलिया टीम के लिए भी अहम खिलाड़ी है। ऐसे में अगर उन्हें कप्तानी दी जाती है, तो वो टीम को जीत दिला सकते हैं। इस सीजन हेड ने 11 मैचों में 281 रन बनाए हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। इस दौरान खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 156 का रहा है।
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर है SRH
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले-ऑफ की रेस बाहर है। टीम ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमें सिर्फ तीन जीत ही हासिल हुई हैं। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ की रेस से बाहर है। अब सनराइजर्स को इस सीजन तीन लीग मैच खेलने हैं। जिसमें उनका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने विराट-धोनी के फैंस पर निकाली भड़ास
Tagged:
Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Travis Head SRH INDIAN PREMIER LEAGUE pat cummins