रोहित शर्मा के लिए बजी खतरे की घंटी, सेमीफाइनल से पहले फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, टूट जाएगा ट्रॉफी का सपना

Published - 28 Oct 2023, 12:25 PM

travis head can become a threat to team india in world cup 2023

Team India: भारतीय टीम विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अब तक टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेले हैं और सभी को अपने नाम किया है. मेन इन ब्लू अपने दमदार प्रदर्शन से लगभग अपनी जगह सेमीफाइनल के लिए सुनिश्चित कर चुकी है. हालांकि टीम इंडिया का एक दुश्मन खिलाड़ी खतरनाक फॉर्म में आ चुका है. ये बल्लेबाज़ विश्व कप के अपने पहले ही मैच में शानदार शतक ठोक चुका है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरा बन सकता है.

सेमीफाइनल में खतरा बन सकता है ये खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड की, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए सेमीफाइनल में खतरा बन सकते हैं.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें विश्व कप 2023 के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन वह कलाई में चोट के कारण अब तक 5 मुकाबले खेलने में असर्मथ थे, लेकिन उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और धुआँधार पारी खेली. अब कहा जा रहा है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच होता है तो ट्रेविस टीम इंडिया (Team India)के लिए खतरा बन सकते हैं.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार शतक

28 अक्टूबर को खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबले में ट्रेविस हेड ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एक तूफानी शतक जड़ दिया. हेड ने 67 गेंद में 109 रनों की पारी खेली. इस पारी में 162.69 के स्ट्राइक रेट से कीवी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 7 छक्का और 10 चौका अपने नाम किया. वहीं डेविड वॉर्नर ने भी उनका साथ बाखूबी दिया. उन्होंने भी 81 रनों की पारी खेली.

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.71 की औसत के साथ 208 रन बनाए है. उन्होंने अपनी 8 पारियों को दौरान केवल 1अर्धशतक जड़ा है. उनका उच्च स्कोर 51* रन है. हालांकि इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला था.

उन्होंने पहली पारी में 173 गेंद में 163 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में 25 चौका और 1छक्का शामिल था. वहीं दूसरी पारी में हेड ने 18 रनों का योगदान दिया था. उनके शानदार शतकीय पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया था. इस लिहाज़ से वह भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं मिलेगा इन 3 खिलाड़ियों को एक भी मौका, दूध में पड़ी मक्खी की तरह अगरकर करेंगे बाहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 team india Travis Head ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.