tracks-in-india-would-spin-curators-make-the-pitches-i-am-not-an-expert-said-rahul-dravid

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. हैदराबाद टेस्ट 28 रन से गंवाने वाली टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट को चौथे दिन ही 106 रन से जीत लिया. इस जीत के बाद पिच को लेकर बीसीसीआई और टीम इंडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं जिसका जवाब हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दिया है.

Rahul Dravid पिच पर सवाल उठाने वालो को दिया करारा जवाब

Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मैच के बाद पिच को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा, ‘पिच क्यूरेटर बनाते हैं. हम उनसे टर्निंग पिच की मांग नहीं करते हैं. भारत में टर्निंग पिच होती ही है और वो ज्यादा घूमेगी कम घूमेगी ये क्यूरेटर बता पाएंगे मैं इसका विशेषज्ञ नहीं हूँ. टेस्ट फॉर्मेट में चौथे या पांचवें दिन भारतीय पिच स्पिन करती ही हैं.’

पिच पर कौन से सवाल उठ रहे?

Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारतीय टीम इंग्लैंड से पहला टेस्ट हार गई थी. इसके बाद तमाम विदेशी क्रिकेट विशेषज्ञों ने बयान दिया था कि दूसरे टेस्ट और बाद के टेस्ट मैचों को जीतने के लिए टीम इंडिया जान बूझकर स्पिन ट्रैक बनवा सकती है. अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा उठे इन सवालों से बीसीसआई की नकारात्मक छवि बन रही थी जिस पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रतिक्रिया देकर स्थिति को स्पष्ट किया है.

सौरव गांगुली ने दिया था अहम बयान

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

विशाखापत्तनम टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि, भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीसीसीआई को भारत में भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच बनाना चाहिए. इससे भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. वे देश के साथ विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे साथ ही हमारी स्पिनर्स पर निर्भरता कम होगी.

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का दामाद बना बैठे हैं राहुल द्रविड़, लगातार फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग-XI से नहीं कर रहे ड्रॉप

ये भी पढ़ें- ईशान किशन- केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर खा जाएगा यह विकेटकीपर बल्लेबाज, टीम इंडिया में डेब्यू कराने की तैयारी में अगरकर