Harbhajan Singh के संन्यास पर सामने आए फैन्स के रिएक्शन, यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट

author-image
Amit Choudhary
New Update
Harbhajan Singh to retire from cricket, take up coaching role with an IPL team

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लम्बे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. और अब उन्होंने आखिरकार 41 साल के उम्र में सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सन्देश लिख इस चीज की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा ले रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया.

ट्विटर पर फैन्स के रिएक्शन आये सामने

Harbhajan Singh

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की संन्यास की खबर मिलते ही ट्विटर पर उनके फैन्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इस दौरान फैन्स ने कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है. कुछ फैन्स भज्जी के शानदार रिकॉर्ड का गुणगान कर रहे है. वही कुछ लोग उनके इस संन्यास के फैसले को, उनके राजनीती से जुड़ने के पीछे का कारण बता रहे है.

आपको बता दू कि, अभी हाल ही में ऐसी खबर सामने आ रही थी कि, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पंजाब में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले है. हालाँकि भज्जी ने इन सभी खबरों को झूठा बताया था. लेकिन फिर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट प्लेयर रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ उनकी मुलाक़ात ने इस खबर को और हवा दे दी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहा है शानदार रिकॉर्ड

Harbhajan Singh

टर्बनेटर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारतीय टीम के लिए कई सारे मैच जीताऊ प्रदर्शन किये है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में उनके हैट्रिक विकेट को कौन भूल सकता है. वही एशिया कप 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ शोएब अख्तर की गेंद पर लगाया चक्का भी एक ख़ास लम्हों में से हैं. भज्जी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट 236 एकदिवसीय और 28 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इन मुकाबलों में भज्जी के नाम क्रमशः 417, 269 और 25 विकेट दर्ज है.

हरभजन (Harbhajan Singh) गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना योगदान देने में माहिर थे. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 2225 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय पारियां भी खेली है. वही एकदिवसीय मुकाबलों में भज्जी के नाम 1237 और टी20 में 108 रन दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 163 मुकाबलें में 150 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से 833 रन बनाए हैं.

भज्जी टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले (Anil Kumble), कपिल देव (Kapil Dev) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाद चौथे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज है. इन सबके अलावा हरभजन 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप विन्निंग टीम इंडिया का हिसा भी रह चुके है.

यहाँ देखे फैन्स के कुछ मजेदार रिएक्शन 

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1474314617178320900?s=20

https://twitter.com/TheSumeetGill/status/1474313939072602116?s=20

https://twitter.com/galattadotcom/status/1474317901083529216?s=20

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Anil Kumble harbhajan singh yuvraj singh Ravichandran Ashwin kapil dev Navjot Singh Sidhu