WI vs IND Stats Report: पहले ही टेस्ट में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुई कुल 10 शर्मनाक उपलब्धि

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Total 10 big records made in the first test in ind vs wi stats report

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही सीरीज़ का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला गया. भारत ने इस मैच को एक पारी और 141 रन से अपने नाम किया. इस मैच में भारत की ओर से डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 171 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

वहीं भारत के फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन ने भी कमाल कर दिया. उन्होंने कमाल का प्रर्दशन करते हुए 12 विकेट अपने नाम किया. भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई. इस टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड ने जन्म लिया और कई सारे रिकॉर्ड धवस्त हो गए. आईए देखते हैं ये ख़ास रिकॉर्ड.

WI vs IND: वेस्टइंडीज़ टेस्ट के बाद बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

WI vs IND

1: एक टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट

मुथैया मुरलीधरन 11 बार

रंगना हेराथ 8 बार

सिडनी बार्न्स 6 बार

आर अश्विन 6 बार

2: WI vs IND:  वेस्टइंडीज़ बनाम भारत सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट

कपिल देव 89 विकेट

मैल्कलम मार्शल 76 विकेट

अनील कुंबले 74 विकेट

आर अश्विन 72 विकेट

श्रीनिवास वेंकटराघवन 68 विकेट

3:  WI vs IND वेस्टइंडीज़ बनाम भारत मैच में सर्वाधिक पांच विकेट

मैल्कम  मार्शल 6 बार

आर अश्विन 6 बार

हरभजन सिंह 5 बार

4: विदेशी धरती पर एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

बिशन सिंह बेदी बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1977

भागवत चंद्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977

वेंकटेश प्रसाद बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 1996

इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004

इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे , हरारे, 2005

आर अश्विन बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

5: एक टेस्ट मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़

12/104 - भागवत चंद्रशेखर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1977

12/126 - इरफान पठान बनाम ज़िमबाब्वे, हरारे, 2005

12/131 - रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्टइंडीज़, रोसेउ, 2023

12/279 - अनिल कुंबले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004

11/96 - इरफान पठान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2004

6: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज़

16/136 - नरेंद्र हिरवानी, चेन्नई, 1988

12/121 - एंडी रॉबर्ट्स, चेन्नई, 1975

12/131 - रविचंद्रन अश्विन, रोसेउ, 2023

11/89 - मैल्कम मार्शल, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1989

11/126 - वेस हॉल , कानपुर, 1958

7: भारत के लिए सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

8 - अनिल कुंबले

8 - रविचंद्रन अश्विन

5 - हरभजन सिंह

8: सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट डेब्यू पर सर्वोच्च स्कोर

201* - ब्रेंडन कुरुप्पु (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, 1987

200 - डेवोन कॉनवे (न्यूज़ीलैंड) बनाम इंग्लैंड, 2021

187 - शिखर धवन (भारत) बनाम AUS, 2013

171 - हामिश रदरफोर्ड (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, 2013

171-यशस्वी जायसवाल (भारत) बनाम वेस्टइंडीज, 2023 नाबाद

9: भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम उम्र के शतकधारी

18 वर्ष 329 दिन - पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, 2018

20 वर्ष 126 दिन - अब्बास अली बेग बनाम इंग्लैंड, 1959

20 वर्ष 276 दिन - गुंडप्पा विश्वनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1969

21 वर्ष 196 दिन - यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज, 2023

21 दिन 327 दिन - मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, 1984

10: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले भारतीय:

रोहित शर्मा, कोलकाता (2013)

पृथ्वी शॉ, राजकोट (2018)

यशस्वी जयसवाल, डोमिनिका (2023)

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india r ashwin West Indies Cricekt Team WI vs IND Yashaswi Jaisawal