भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज सबसे बड़ा महामुकाबला होने जा रहा है. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार है जब आईसीसी की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का आयोजन होने जा रहा. हालांकि बारिश के कारण पहले दिन का मैच रद्द कर दिया गया था, और टॉस (Toss) प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो सकी थी. लेकिन, अब ये प्रक्रिया संपन्न हो गई है.
ऐसे में जाहिर सी बात है कि, मैच रिजर्व डे तक पहुंच सकता है. इस मैच को देखने के लिए दुनियाभर के फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में कौन सी टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम करती है. फिलहाल कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी और कौन सी टीम गेंदबाजी करेगी. इसके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.
पिच और मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस फाइनल मुकाबले में सबसे अहम भूमिका पिच की होगी. इस मैच के लिए तैयार की गई पिच पर चारों तरफ घास ज्यादा मात्रा में छोड़ी गई है. यानी कि, तेज और उछाल वाली पिच तैयार की गई है. जिसमें स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. शुरूआत के 2 से 3 दिन इस पिच का पूरा फायदा तेज गेंदबाज उठाएंगे. जबकि आखिरी के 2 दिन स्पिनरों को भी इस पिच से कुछ खास मदद मिल सकेगी.
एक बात स्पष्ट है कि, जिस तरह से आईसीसी ने पिच तैयार करवाई है. उससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किल होगी. इसके अलावा मौसम की बात करें तो पांचों दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से प्रभावित हो चुका है. ऐसे में 18 जून के बजाय ये मुकाबला आज यानी 19 जून से शुरू हो रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही 18 जून को 24 घंटे रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई और पहली पारी बारिश की भेट चढ़ गई.
कहां मैच देख सकते हैं
इस महामुकाबले को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-1 के इंग्लिश चैनल पर आप इसे अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. जबकि स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी-1 के चैनल पर आप इसे हिन्दी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं.
विलियमसन ने जीता टॉस (Toss)
फिलहाल बात करें मैच की तो न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की शुरूआत होने से पहले टॉस (Toss) से जुड़ी प्रक्रिया हो चुकी है. इसके लिए दोनों टीम के कप्तान 19 जून को साउथैम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर उतरे. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और केन विलियमसन (kane williamson) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष न्यूजीलैंड की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तो वहीं भारत की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट.