INDvsENG: सीरीज निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, ये सलामी जोड़ी करेगी पारी का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए T20I सीरीज के 4 मैचों के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं और आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है सीरीज निर्णायक मुकाबला। इस महामुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह टी नटराजन के साथ मैदान पर उतरे हैं।

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी फील्डिंग

toss

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम का पड़ला भारी रहने वाला है। दोनों टीमों के कप्तान इयोन मोर्गन व विराट कोहली Toss के लिए मैदान पर आए, जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।

इंग्लैंड की टीम अपनी पिछली टीम के साथ ही मैदान पर उतरी। लेकिन भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल की बजाए टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है।

किसका पड़ला होगा भारी?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज के 2-2 मुकाबले दोनों टीमों ने जीते हैं। अब सीरीज निर्णायक मैच जीतने के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम सिलेक्ट की है। पिछले मैच में Toss हारने के बावजूद भारतीय टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज की थी।

लेकिन अभी भी ये तय है कि Toss जीतने वाली टीम का पड़ला भारी रहेगा। अब तक दोनों टीमों ने T20I में खेले गए 18 मैचों में से 9-9 मैच जीते हैं। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी हो सकता है क्योंकि टीम पिछले करीबी मुकाबले को जीतकर आई है और साथ ही घरेलू कंडीशंस का भारत को फायदा मिल सकता है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

toss

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, टी नटराजन।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

विराट कोहली टीम इंडिया इयोन मोर्गन भारत बनाम इंग्लैंड