पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच IPL 2021 का 32वां मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है. यूएई (UAE) लेग में इन दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला और तीसरा मुकाबला है. मैच की शुरूआत से पहले टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. ये दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतर रही हैं. आज का मुकाबला पंजाब और राजस्थान टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि पहले चरण में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इतना ही नहीं केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व वाली टीम बॉटम-4 में शामिल हैं. किसी भी तरह से आज के मुकाबले में जीत हासिल कर ये टीमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहेंगी.
पंजाब और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर
आईपीएल 2021 के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसका अंदाजा आप टीम के प्वाइंट टेबल से लगा सकते हैं. 6 अंकों के साथ अकंतालिका में राजस्थान 5वें स्थान पर काबिज है. लेकिन, अब यूएई लेग की राह भी टीम के लिए आसान होने वाली नहीं है. क्योंकि बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाई जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले चुके हैं. ऐसे में फ्रेंचाइची ने टी20 नंबर-1 गेंदबाज तबरेज शम्सी को इस चरण का हिस्सा बनाया है. जो लगातार शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कप्तान संजू सैमसन को बेहतरीन रणनीति के साथ कप्तानी पारी भी खेलनी होगी.
IPL 2021 के पहले चरण में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन लगभग औसतन रहा था. लेकिन, प्लेऑफ तक का सफर करने के लिए यूएई लेग में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा. साथ ही हर मैच में जीत के साथ आगे बढ़ना होगा. पंजाब ने रिप्लेसमेंट के तौर पर आदिल रशीद जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है. जो स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई के साथ बेहतरीन तालमेल बिठा सकते हैं. यानी आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमें जीत की भूखी हैं और यूएई लेग में जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेंगी.
Toss जीतकर पंजाब किंग्स ने किया गेंदबाजी का फैसला
फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और केएल राहुल (KL Rahul) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष पंजाब किंग्स की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स (PBKS): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडम र्माक्रम , निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फेबियन एलन, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, हरप्रीत बरार.
राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन, (कप्तान), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन , महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.