IND vs ENG: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, बड़े बदलाव के साथ दोनों टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Toss-Oval Test

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्‍टन ओवल में शुरू हो चुका है. इस मैच में दोनों कप्तान का मुख्य फोकस जीत पर है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिसका पक्ष इंग्लैंड की ओर रहा. तीन मैचों में लगातार शतक की हैट्रिक लगाने वाले कप्तान जो रूट (Joe Root) किसी भी तरह से अब जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे. तो वहीं विराट एंड कंपनी जोरदार वापसी के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है. सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर चुकी दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देेने के लिए तैयार हैं. यानी की चौथा मुकाबला बेहर रोमांचक होने वाला है.

ओवल में दोनों टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देने को तैयार

Toss

भारतीय टीम (Team India) की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी इकाई है. सलामी जोड़ी के अलावा बाकी बल्लेबाजों की बात की जाए तो किसी में भी वो काबिलियत नजर नहीं आ रही है, जो जीत के लिए जरूरी है. बल्ले से रन बनाने में पुजारा, विराट, रहाणे, पंत लगातार फेल हो रहे हैं. सीरीज का चौथा मैच शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि, भारचीय बल्लेबाज फिर से शानदार फॉर्म में लौटे होंगे. लीड्स में मिली करारी शिकस्त के बाद संभावना है कि भारत पलटवार करने से नहीं चूकेगा.

चोट खाई हुई टीम किस तरह से मेजबान को ध्वस्त करती है इस पर सभी भारतीय फैंस की निगाहें गड़ी होंगी. लेकिन, यह इतना भी आसान नहीं होगा. क्योंकि ओवल में भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. इसलिए जो रूट की कप्तानी वाली टीम अपने घरेलू पिच का एडवांटेज उठाने में नहीं चूकेगी. क्योंकि अब टीम के गेंदबाजों की इंजरी की भी समस्या खत्म हो चुकी है. इस समय मेजबान बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी काफी मजबूत हो चुका है. यानी कि इस मैच में जंग बराबरी का होगा.

Toss जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

publive-image

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले केनिंग्‍टन ओवल के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष इंग्लैंड की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर जो रूट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इसके साथ ही बात करें पिच की तो इंग्लैंड में हमेशा से ही भारत के खिलाफ घास ज्यादा छोड़ी जाती है. इससे तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है. लेकिन, ओवल पिच की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. इसलिए आज के इस मुकाबले में स्पिनर्स पर भी लोगों की निगाहें गड़ी होंगी. फिलहाल मौसम पर नजर दौड़ाएं तो शुरुआती 3 दिन तक आसमान में बादल रहेंगे. लेकिन, बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. हालांकि इंग्लैंड में मौसम कब कौन सा रूप ले, यह कहना मुश्किल है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

publive-image

टीम इंडिया: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड टीम: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो,  ऑली पोप, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ऑली रोबिन्सन, जेम्स एंडरसन, मोईन अली.

विराट कोहली जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021