SRH vs DC: टॉस जीतकर SRH ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में ये बड़े बदलाव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Toss-SRH vs DC

IPL 2021 का 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है. आज का मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. इसकी शुरूआत होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया हो चुकी है. बात करें आज के होने वाले मैच की तो सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़त आईपीएल 2021 के 14वें सीजन की दूसरी टॉप टीम दिल्ली कैपिटल्स से है. जिसने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. तो वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) वाली टीम का हाल बेहद बुरा रहा है. ऐसे में किसी भी तरह से SRH प्लेऑफ की दौड़ में रहने के लिए जीत के साथ यूएई में बिगुल फूंकना चाहेगी. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली नंबर-1 की बादशाहत दोबारा अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

दिल्ली के खिलाफ SRH के लिए है करो या मरो वाली स्थिति

Toss

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत के लिए मैदान पर उतर चुकी है. यूएई लेग का ये चौथा मुकाबला है. दिल्ली के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले चरण में किए बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम के पास 10 अंक हैं और अब SRH के सामने टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी. ताकि वो जल्द से जल्द प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सके. सलामी जोड़ी इस समय फॉर्म में है और अच्छी बात ये है कि, श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है. यानी की दिल्ली का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

लेकिन, हैदराबाद को हल्के में लेना भी दिल्ली के लिए सही नहीं होगा. क्योंकि उनके पास केन विलियमसन जैसे कप्तान है. जो गेम में वापसी करना बेहतर तरीके से जानते हैं. हालांकि सच्चाई ये भी है कि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरू हो चुके मुकाबले में आज SRH के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. क्योंकि इस लीग के पहले चरण में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. 7 मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई थी. इसलिए अगर टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहती है तो उसे यूएई लेग के सभी मुकाबले बेहतरीन रन रेट के साथ जीतने होंगे.

Toss जीतकर SHR ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

publive-image

फिलहाल बात करें टॉस (Toss) प्रक्रिया की तो दोनों टीमों के कप्तान मैच की शुरूआत से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. इस दौरान कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष सनराइजर्स हैदराबाद की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (DC): शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अनरिक नॉर्टजे, आवेश खान.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, अब्दुल समद, केदार जाधव, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद.

केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021