IND vs ENG: टॉस जीतकर फिर इंग्लैंड ने किया गेंदबाजी का फैसला, विराट कोहली को दिया बल्लेबाजी का मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
toss-indvsENG

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा निर्णायक महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को आज दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतर रही हैं. इसके साथ ही मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के कप्तान की तरफ से टॉस (Toss) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं, और आज बार फिर इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इंग्लैंड ने TOSS जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

Toss

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लिश टीम के बीच आज सीरीज का अंतिम महामुकाबला महाराष्ट्र के पुणे शहर के एमसीए स्टेडियम (Pune MCA stadium) में खेला जा रहा है. हालांकि कोरोना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में दर्शकों के आने प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि बात करें टॉस (Toss) की तो, पहले पिछले 2 मुकाबलों में भी इंग्लैंड के कप्तान ने जीता था.

पहले मुकाबले में इयोन मोर्गन (Eion morgan) लकी रहे और दूसरे मैच में मोर्गन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे जोस बटलर (jos buttler) रहे. टॉस (Toss) के लिए पुणे के एमसीए स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लिश टीम के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर मैदान पर आए, इस दौरान एक बार फिर अंग्रेजी टीम के मेजबान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें, डिसाइडर आंकड़ों के आधार पर भारत का पलड़ा भारी

publive-image

हालांकि पहले मैच में इंग्लैंड को 66 रन से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. लेकिन दूसरे मुकाबले में 337 रन का लक्ष्य देने के बाद भी भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब दोनों ही टीमों को ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए 1 मैच में जीत हासिल करना है. फिलहाल टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में कुलदीप यादव की जगह टी नटराजन को उतारा है.

1-1 से सीरीज पर बराबरी चुकी दोनों ही टीमें का मकसद इस श्रृंखला को अपने नाम करना होगा. फिलहाल डिसाइडर मुकाबले में मिली जीत के आधार पर आंके तो, टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा विरोधी टीम पर होगा. हालांकि क्योंकि इस समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में खासा मजबूती है. लेकिन मैच जीतने के लिए गेंदबाजी में भी भारत को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

फॉर्म में चल रहे इंग्लिश खिलाड़ी

publive-image

इसके अलावा बात करें मेहमान टीम की तो, जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow ), जेसन रॉय (Jason Roy) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि, इंग्लिश टीम भी सीरीज पर कब्जा करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी. क्योंकि गेंदबाज के साथ बल्लेबाज भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. आज के मैच में इंग्लैंड की तरफ से एक बदलाव किया गया है, और टॉम करण की जगह मार्क वुड को उतारा गया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

publive-image

Team India की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन.

England Team की पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर(कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, सैम करन, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, रिली टोपली, आदिल रशीद.

विराट कोहली जोस बटलर भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021