7 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने जीता सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

क्रिकेट में खेलते हुए टीम का अच्छा खिलाड़ी बस यही उम्मीद करता हैं की वो मौजूदा सीरीज के हर मैच में अच्छा योगदान दे और मैन ऑफ़ द सीरीज बने.

author-image
jr. Staff
New Update
sachin tendulkar-virat kohli

अपनी टीम के लिए खेलना हर क्रिकेट Player का सपना होता है. जब भी कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहा होता है तो उस समय उसका एक ही सपना होता है कि वो टीम में खेलते हुए अपने आप को साबित करे और अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाए. खिलाड़ी बस यही उम्मीद करता है कि वो मौजूदा सीरीज के हर मैच में अच्छा योगदान दे और मैन ऑफ द सीरीज बने.

वैसे ऐसा कर पाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती हैं क्योंकि मैन ऑफ़ द सीरीज वही खिलाड़ी बनता है, जो पूरी सीरीज में अपने प्रदर्शन को बरकरार रख पाता है. भारत हो या फिर किसी भी देश की क्रिकेट टीम, सभी में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे हैं. तो आज हम इस लेख के जरिए यह बताएंगे कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं. जिन्होंने मैन ऑफ द सीरीज खिताब को बहुत बार अपने नाम पर किया है.

ये सात Player हैं इस लिस्ट में

7. शॉन पोलाक

pollock Player

दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर Player शॉन पोलाक का नाम इस लिस्ट में शामिल है. क्योंकि अपने समय में वो भी एक बड़े खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध थे. जिनकी वजह से टीम को बहुत से मैचों में जीतने में सक्षम हो पाई थी. शॉन पोलाक ने नंबर- 7 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीता है. जिसमें 2 टेस्ट और 9 वनडे सीरीज शामिल हैं. पोलाक ने टेस्ट में कुल 108 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3781 रन के साथ 421 विकेट दर्ज हैं.

वहीं वनडे में 303 मैच खेलते हुए उन्होंने 3519 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 393 विकेट झटके. टी20 में उन्होंने 12 मैच खेले, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया सिर्फ 15 ही विकेट झटक सके. पोलाक एक अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक आक्रामक बल्लेबाज भी थे.

6. क्रिस गेल

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के वो धाकड़ बल्लेबाज जो अपनी टीम को कई मैच जिता चुके हैं फिर चाहे वो मैच किसी भी टीम से क्यों ना हो. क्रिस गेल के रहते टीम के किसी भी खिलाड़ी को कोई दवाब का सामना नहीं करना पड़ता है. जब तक मैदान में क्रिस गेल खड़े हों तब तक जीत की उम्मीद बनी रहती है.

करियर की बात करे तो क्रिस गेल ने क्रिकेट में संन्यास को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार योगदान दिया है. इस Player ने अब तक टेस्ट में 103 मैच खेले हैं. जिसमें 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए और साथ ही 73 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए हैं. साथ ही वनडे में 300 मैच में 37.7 की औसत से 10480 रन बनाए हैं. अपनी टीम के लिए इतना योगदान देते हुए वो कुल 12 बार मैन ऑफ़ द सीरीज बने हैं. जिसमें 2 टेस्ट मैच, 8 वनडे और 2 टी20 सीरीज शामिल हैं.

5. शाकिब अल हसन

शाकिब अलहसन

टॉप 7 की इस लिस्ट में अगला नाम आता है शाकिब अल हसन का जो एक शानदार एक आलराउंडर हैं. जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई है. हसन ने अभी तक संन्यास को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं दी हैं. वो टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं.

शाकिब ने तीनो फॉर्मेट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, इस Player ने टेस्ट में कुल 56 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3862 रन बनाए हैं. वनडे की बात की जाए तो 206 मैचों में 260 विकेट अपने नाम किए और 6323 रन जड़े. वहीं टी20 में 76 मैच खेले हैं और 1567 बनाते हुए 92 विकेट भी झटके. आपको बता दें कि शाकिब अल हसन को अपने करियर में कुल 12 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है. जिसमें 5 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी20 सीरीज शामिल हैं.

4. सनथ जयसूर्या

sanath

श्रीलंका टीम से दिग्गजों में अपना नाम दर्ज कराने वाले जयसूर्या भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. ये अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते थे. इनके करियर की बात करें तो कुल 13 बार मैन ऑफ द सीरीज की दावेदारी पेश की हैं. जिसमें 2 टेस्ट और 11 वनडे सीरीज शामिल हैं.

श्रीलंका की टीम से खेलते हुए इन्होंने कुल टेस्ट में 110 मैच खेले हैं जिसमें 6973 रन बनाए और वनडे में 445 मैच खेलते हुए 13430 रन का रिकॉर्ड हासिल किया है. टी20 की बात की जाए तो इन्होनें 31 मैच खेले हैं 19 विकेट झटकने के साथ ही 629 रन बल्ले से ठोंके हैं. श्रीलंका टीम की जान कहे जाने वाले खिलाड़ी जयसूर्या को आज भी महान Player की लिस्ट में गिना जाता है.

3. जैक्स कैलिस

kallis

पोलाक के बाद साउथ अफ्रीका का एक और Player इस लिस्ट में शामिल है, जिसके मैदान पर उतरते ही गेंदबाजों के छक्के छूट जाते थे. अपनी टीम के लिए नंबर-3 बल्लेबाजी करने वाले जैक्स कैलिस ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. जिन्होंने 15 बार मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया.

कैलिस ने टीम के लिए टेस्ट में कुल 166 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13289 रन बनाए. साथ ही वनडे में 328 मैच खेलते हुए 11579 बनाए और टी20 में 25 मैच खेलकर 666 रन बनाए और 12 विकेट भी अपने नाम किए. जैक्स कैलिस को बड़े शॉट लगाते हुए बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा पर वो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

2. विराट कोहली

Team India-virat kohli

इस लिस्ट में अब नाम है भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का. अभी तो कोहली नंबर-2 पर दिख रहे हैं पर वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब वो नंबर-1 पर पहुंच जाएंगे. जिसके लिए उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.  विराट कोहली के नाम 18 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दर्ज है. जिसमें 3 टेस्ट, 9 वनडे और 6 टी20 सीरीज शामिल हैं.

इस Player ने टेस्ट के कुल 86 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7240 रन बनाए हैं. वनडे 248 मैच खेले हैं, जिसमें 11867 रन बनाए और टी20 की बात की जाए तो 81 मैच खेलते हुए 2794 रन बनाए हैं. वर्तमान क्रिकेट में रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को इस तरह से अपनी फॉर्म बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी. जिससे कि वो आने वाले समय में इस लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हो सकें.

1. सचिन तेंदुलकर

sachin

क्रिकेट जगत के वो महान Player जिसे पूरा विश्व क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जानता है.  सचिन तेंदुलकर जिसके नाम ना जाने कितने रिकॉर्ड होंगे और कितनों में वो नंबर-1 में होंगे. इस लिस्ट का अगर कोई बादशाह है तो वो कोई और नहीं सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं. जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम पाया है.

सचिन के नाम कुल 20 बार मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब है. इसमें 5 टेस्ट और 15 वनडे सीरीज शामिल हैं. भारतीय टीम के लिए सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 15921 रन हैं. वहीं वनडे में 463 मैच खेलकर 18426 रन जोड़े और अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए सचिन 154 विकेट अपनी झोली में डाले हैं. अगर सचिन के बाद उनका यह रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है तो इस रेस में दूसरा नाम मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली का होगा.

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली क्रिस गेल जैक कैलिस