भारतीय टॉप आर्डर में इन 3 खिलाड़ियों की तिकड़ी ने मचाया है धमाल, देखें तीनो के आकड़े

author-image
Amit Choudhary
New Update
भारतीय टॉप आर्डर में इन 3 खिलाड़ियों की तिकड़ी ने मचाया है धमाल, देखें तीनो के आकड़े

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के सफलता में एक टीम के Top Order बल्लेबाजों का महत्वपूर्ण भूमिका होता हैं। टॉप आर्डर यानी की सलामी बल्लेबाज एवं नंबर 3 बल्लेबाज। टीम की पारी की अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी इन्हे 3 खिलाड़ियों पर होती हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में खासकर टॉप आर्डर मुख्य भूमिका निभाते हैं। वह पारी को एक रास्ता दिखाने का काम करते हैं। अगर टॉप आर्डर बल्लेबाजों द्वारा टीम को अच्छी शुरुआत मिलती हैं तो बाद में विस्फोटक बल्लेबाज आकर पारी को एक अच्छा अंत दे सकते हैं, जिससे टीम द्वारा बड़ा स्कोर बनाया जा सकता हैं।

भारतीय टीम के पास एकदिवसीय में टॉप आर्डर वर्ल्ड के बेस्ट टॉप 3 बल्लेबाज मौजूद हैं। हमने हाल में कई बार देखा है कि किस तरह से हमारे टॉप 3 बल्लेबाजों ने हमें जीत हासिल करवाया हैं। एकदिवसीय में भारतीय टीम का टॉप 3 शिखर धवन रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। तीनों ने साथ में कुल 108 मैच खेला है जिसमें तीनों ने मिलाकर 15717 रन बनाए हैं। आज हम देखेंगे जब तीनों साथ खेलें तो कौन कितना रन बनाने में सफल हुए।

भारतीय टॉप 3 जब साथ खेली तब किसने बनाया कितना रन :

1. शिखर धवन

publive-image

शिखर धवन साल 2013 के बाद से भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने तब से भारतीय टीम के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ 108 मैच खेला जिसमें उन्होंने 45.36 के औसत से 4536 रन बनाये।

शिखर धवन ने टॉप आर्डर में उनके साथ खेलते हुए 13 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 93.75 का रहा हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मौजूदा समय में भारतीय सेकंड स्ट्रिंग टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर है जहाँ उन्हें टीम की कमान सौंपी गयी हैं।

2. रोहित शर्मा

publive-image

रोहित शर्मा White Ball क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर हम उन्हें मौजूदा समय के विश्व का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज कहे तो गलत नहीं होगा। रोहित शर्मा को साल 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय टॉप ऑर्डर में चांस मिला था और उन्होंने इस चांस को खूब अच्छे तरीके से भुनाया।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली और शिखर धवन के साथ कुल 108 मैच खेला जहाँ उन्होंने 57.54 की औसत से 5237 रन बनाया। उन्होंने टॉप आर्डर के बाकी 2 के साथ खेलते हुए 18 शतक और 25 अर्धशतक अपने बल्ले से लगाया। रोहित मौजूदा समय में सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं।

3. विराट कोहली

Team India-virat kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली  वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड मौजूदा खिलाड़ियों में सभी से बेहतर हैं। विराट कोहली ने एक कप्तान के रूप में भी भारतीय टीम के लिए अभी तक बहुत अच्छा काम किया हैं।

विराट कोहली ने शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ 108 मैच खेला हैं। जिसमें उन्होंने 68.32 की औसत से 5944 रन बनाये। इसमें 24 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट इसी बीच तीनों में सबसे ज्यादा 97.95 का रहा। बता दूँ विराट कोहली शिखर धवन और रोहित शर्मा ने साथ में Top Order में 108 मैच खेला है जिसमें से भारतीय टीम ने 66 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं वहीं 37 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं।

शिखर धवन रोहित शर्मा विराट कोहली